उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

15 अगस्त को झूठ नहीं बोलते… अखिलेश यादव ने भाजपा पर कसा तंज, कहा- केवल वाणी से ही नहीं, मन से भी स्वदेशी होना चाहिए

लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला बोलते हुए समाजवादी पार्टी(सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि ‘दीदी ड्रोन’ बनाकर युद्ध नहीं जीता जा सकता और भारतीय सेना को मजबूत होना चाहिए। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के लोगों को 15 अगस्त को झूठ नहीं बोलना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो लोग केवल वाणी से स्वदेशी हैं, उन्हें मन से भी स्वदेशी बनना चाहिए।

जनेश्वर मिश्र पार्क में फहराया राष्ट्रीय ध्वज

लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, “भाजपा के लोगों को 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) पर झूठ नहीं बोलना चाहिए, यह दिन हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस दौरान कोई राजनीति नहीं की जानी चाहिए।”

अग्निवीर जैसी योजनाएं हो बंद: अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा, ‘‘हमारी सीमाएं सुरक्षित होनी चाहिए, हमारी सेना मजबूत होनी चाहिए, और अग्निवीर जैसी योजनाएं बंद होनी चाहिए। और, हम ऐसे लोगों को भी देखते हैं, जो वाणी से स्वदेशी लगते हैं, लेकिन मन से विदेशी हैं। अगर कोई मन से विदेशी होगा, तो हमारा व्यापार कैसे बढ़ेगा? आज अमेरिका जैसा देश शुल्क लगाकर हमारे उद्योगपतियों के लिए समस्या खड़ी कर रहा है।’’

चीन के साथ हमारा व्यापार घाटा सबसे ज़्यादा

उन्होंने कहा कि भदोही जैसे जिले में हजारों करोड़ का व्यापार होता था, लेकिन वहां व्यापार काफी कम हो गया है। उन्होंने कहा, ‘‘और, चीन है… हमारा पड़ोसी, जो समय-समय पर हमारी जमीन पर कब्जा करता है, हमारे पूरे बाजार पर कब्जा कर चुका है। आज, चीन के साथ हमारा व्यापार घाटा सबसे ज़्यादा है। इसलिए, जो लोग सिर्फ वाणी से स्वदेशी हैं, उन्हें मन से भी स्वदेशी बनना चाहिए।’’

‘थिंक टैंक’ ‘ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव’ (जीटीआरआई) के अनुसार, इस वर्ष की पहली छमाही में भारत ने अमेरिका और नीदरलैंड जैसे 151 देशों के साथ व्यापार अधिशेष दर्ज किया है, जबकि चीन और रूस सहित 75 देशों के साथ व्यापार घाटा रहा है। जीटीआरआई ने पहले एक रिपोर्ट में कहा था, ‘‘जनवरी से जून 2024 के बीच भारत का 151 देशों के साथ व्यापार अधिशेष रहा, जो उसके निर्यात का 55.8 प्रतिशत और आयात का 16.5 प्रतिशत था, यह कुल मिलाकर 72.1 अरब डॉलर था।’’

युद्ध के खिलाफ हैं समाजवादी लोग

अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि माल एंव सेवा कर (जीएसटी), प्रवर्तन निदेशालय, सीबीआई और आयकर जैसी डराने वाली संस्थाओं का जाल हमारे व्यापार को बढ़ने नहीं देगा, बल्कि उसे बंद कर देगा। जापानी शहरों हिरोशिमा और नागासाकी पर परमाणु बम गिराए जाने का ज़िक्र करते हुए सपा प्रमुख ने कहा, ‘‘द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापानी शहरों हिरोशिमा और नागासाकी पर बम गिराए जाने के बाद, जो परिणाम सामने आए, उसके बाद दुनिया ने मान लिया कि वह कभी परमाणु युद्ध नहीं करेगी। हम किसी की जान लेने के लिए परमाणु ऊर्जा का इस्तेमाल नहीं करेंगे। समाजवादी लोग और दुनिया के कई अन्य लोग युद्ध के खिलाफ हैं। लेकिन हमारी सेना मजबूत होनी चाहिए।’’

अखिलेश यादव ने कहा, ‘‘जो लोग कह रहे हैं कि हमें परमाणु (जाहिर तौर पर परमाणु हथियारों की ओर इशारा करते हुए) से नहीं डरना चाहिए, उनसे मैं एक ही अनुरोध करूंगा कि हमारी सेना मज़बूत होनी चाहिए। हम ‘दीदी ड्रोन’ बनाकर युद्ध नहीं जीतने वाले। जब हम अग्निवीर व्यवस्था को खत्म करेंगे तभी अपने पड़ोसियों का सामना कर पाएंगे।’’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button