वर्चुअल अस्सिटेंट Alexa के बारे में आप सभी जानते होंगे। Alexa दरसल अमेजॉन का एक प्रोडक्ट है। एक दौर था जब बात-बात पर Alexa की बात होती थी। लेकिन अभी यह काफी हद तक काम हो गया है। Alexa अमेजॉन का एक वर्चुअल अस्सिटेंट है जो वॉइस कमांड के दीजिए लोगों के सवालों के जवाब देता है।
Alexa Support वाले कई सारे स्पीकर भी बाजार में है, जिसमें अमेजॉन का भी स्पीकर शामिल है। ऐसे स्पीकर को Smart Speaker नाम दिया गया है। आमतौर पर Alexa का इस्तेमाल करने के लिए पैसे नहीं देने होते हैं। लेकिन कंपनी अब इसके लिए पैसे लेने की प्लानिंग कर रही है।
रिपोर्ट के अनुसार अमेजॉन अलेक्सा को इस्तेमाल करने के लिए हर महीने $10 यानी करीब 820 रुपए देने होंगे। दरसल अमेजॉन अपने क्लासिक अलेक्सा को खत्म करने की तैयारी में है। कंपनी की प्लानिंग है की क्लासिक अलेक्सा की जगह AI सपोर्ट वाले अलेक्सा को लॉन्च करने की।
नए वर्जन को रिमरकेबल अलेक्सा कहा जा रहा है। रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि अलेक्सा के पेड वर्जन को अमेजॉन प्राइम में शामिल करने की फिलहाल कोई योजना नहीं है। इस प्रोजेक्ट को कंपनी ने प्रोजेक्ट Banyan नाम दिया है। नए वर्जन को लॉन्च करने के लिए अगस्त महीने तक का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।