देश

Bihar Bridge Collapse: सीवान में फिर से पुल हादसा, नहर पर बना ब्रिज भरभरा कर गिरा, दो गांवों का संपर्क ठप !

Bihar Bridge Collapse : बिहार में फिर से पुल हादसा हुआ है। 4 दिन के अंदर दूसरा पुल भड़ाभड़ कर गिर गया। सीवर के महाराजगंज अनुमंडल के पटेढ़ा और गरौली गांव के बीच गिर गया। दरसल शनिवार सुबह अचानक पुल एक पाया धसने लगा, देखते-देखते पुल नहर में समा गया। हादसे में के बाद दो गांव के बीच अचानक आवागमन बन्धित हो गया। इस हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच, गया लोग पुल के निर्माण कार्य पर सवाल उठा रहे हैं।

ग्रामीण का कहना है 19 साल पहले बिहार सरकार ने इस पुल का निर्माण कराया था। कुछ दिन पहले विभाग ने नहर की सफाई करवाई गई थी। सफाई के बाद नहर की मिट्टी नहर के बांध पर फेंक दी गई थी। ग्रामीण का दवा इस कारण से पुल का पाया कमजोर हो गया और पुल टूट गया। जिससे फूल नहर में गिर गया। घटना के बाद प्रशासन ने जांच टीम का गठन किया है।

रिपोर्ट के अनुसार 18 जून को अररिया जिले सिकटी प्रखंड में बकरा नदी पर बने इस पुल का उद्घाटन से पहले ही नहर में समा। 182 मी का पुल कुल 3 हिस्सों में बना था। दो पाए के साथ दो हिस्सा नदी में समा गया ,प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क निर्माण योजना के तहत बने इस पुल की लागत 7.79 करोड रुपए थी। 182 मीटर लंबे पुल का निर्माण 2021 में शुरू हुआ था। शुरुआती दौरान में यह 7 करोड़ 80 लाख की लागत की थी लेकिन बाद में नदी की धारा बदलने और अप्रोच सड़क को लेकर कुल 12 करोड़ की लागत हो गई थी।

Related Articles

18 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button