Aadhaar-PAN link : आयकर विभाग में एक नोटिस जारी करके Aadhaar-PAN link करने की 31 मई 2024 की डेडलाइन दे दिया है। इसका मतलब कि अगर आपके पास आज का दिन बचा है। अगर आपने पेन को आधार से लिंक नहीं किया, तो आप मुसीबत में पड़ सकते हैं। देश के सभी नागरिक को अपने Aadhaar-PAN से लिंक करना अनिवार्य हो गया है। अगर ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax department) ने पैन कार्ड आधार लिंक करने के लिए 31 मई 2024 तक की डेडलाइन दी हुई है।
आखिरी मानते हुए सभी नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि अपना पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक कर ले। अगर वह Pan Card से Aadhaar से लिंक नहीं करते हैं तो सबसे पहले काम यही कर लेना चाहिए। अगर आप कंफ्यूज है कि आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है कि नहीं। तो आप एक एसएमएस के जरिए इसे चेक कर सकते हैं।
SMS के द्वारा कैसे चेक करे आधार-पैन लिंक (How to check Aadhaar-PAN link through SMS)
आधार कार्ड पैन कार्ड लिंक को एसएमएस के द्वारा जानने के लिए सबसे पहले आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर के एसएमएस में जाकर UIDPAN टाइप करना है। UIDPAN के बाद स्पेस देकर आपको 12 डिजिट का अपना आधार नंबर लिखना होगा और 10 डिजिट का पैन नंबर लिखना होगा। इसके साथ ही इस मैसेज को आपको 567678 या 56161 पर भेजना है। मैसेज भेजने के कुछ अंतराल बाद आपका कंफर्मेशन मैसेज आपको आ जाएगा।
ऑनलाइन कैसे चेक करें आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक (How to check Aadhar Card and PAN Card link online)
वैसे तो सरकार द्वारा दोनों ही सुविधा उपलब्ध है। आप एसएमएस माध्यम से भी अपना Aadhaar-PAN link जान सकते हैं। इसके अलावा आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ऑफिशल वेबसाइट पर भी जाकर आप अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक जान सकते। इसके लिए आपको आयकर विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट incometaxindiaefiling.gov.in पर जाए। सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद पेन और आधार नंबर भरें। अब आपको लोगिन करने के लिए यूजर आईडी पासवर्ड और डेट ऑफ बर्थ डिटेल देनी होगी। स्क्रीन पर नोटिफिकेशन में आपको ‘Quick Link’ को सेलेक्ट करना है। इसके बाद आधार और पैन नंबर और आधार नंबर टाइप करें। अब चेक्स बॉक्स को सेलेक्ट करके कैप्चर दर्ज करें और सबमिट करें। इसके बाद आपको आधार पैन लिंक करने का कंफर्मेशन शो होगा।
आपको बता देगा अगर आधार कार्ड और पैन कार्ड की डिटेल अलग होगी। तो सबसे पहले आधार अपने कार्ड की डिटेल आपको अपडेट करना होगा। इसके लिए आप नजदीकी किसी भी आधार कार्ड सेंटर में जाकर अपने डीटेल्स को अपडेट करवा सकते हैं।
I was examining some of your content on this website and I conceive this site is really informative! Continue posting.
Este site é realmente fascinate. Sempre que acesso eu encontro coisas diferentes Você também vai querer acessar o nosso site e saber mais detalhes! conteúdo único. Venha descobrir mais agora! 🙂
Este site é realmente fabuloso. Sempre que consigo acessar eu encontro coisas incríveis Você também vai querer acessar o nosso site e descobrir mais detalhes! informaçõesexclusivas. Venha saber mais agora! 🙂
Hello! I could have sworn I’ve been to this blog before but after browsing through some of the post I realized it’s new to me. Anyways, I’m definitely happy I found it and I’ll be book-marking and checking back frequently!