कारोबार

Cryptocurrency News: क्रिप्टोकोर्रेंसी के मार्केट में आया उछाल, 70000 डॉलर के पार बिटकॉइन !

Cryptocurrency News In Hindi : Bitcoin एक ऐसा Cryptocurrency है जो आए दिन आपके ऊपर नीचे उसका रेट देखने को मिलेगा क्रिप्टो बाजार में जारी उठक बैठक में पहली बार या डिजिटल करेंसी 70000 डॉलर के पार हो गई जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है हाली के दिनों में अमेरिका स्पॉट एक्सचेंज ट्रेड फंड यानी ETF की लांचिंग के बाद बिटकॉइन की कीमतों में इजाफा देखने को मिला है

Cryptocurrency market booms, Bitcoin crosses $70,000
Cryptocurrency market booms, Bitcoin crosses $70,000

बिटकॉइन की कीमतों में इजाफा देखते हुए क्रिप्टोकरंसी के उत्पादों में निवेशकों के रुचि बढ़ती जा रही है। और वैश्विक स्तर पर ब्याज दरों में गिरावट की उम्मीद को बोल देता है। एफटीएक्स एक्सचेंज के पतन के बाद क्रिप्टो बाजार में जो मंदिर छाई हाल ही में दिनों में महत्वपूर्ण रिकवरी देखने को मिल रही है।

रिपोर्ट के अनुसार निवेशकों की भारी दिलचस्पी क्रिप्टोकरेंसी में इसलिए दिखाई दे रही है। क्योंकि अमेरिकन स्पॉट एक्सचेंज ट्रेड फंड की लांचिंग के बाद बिटकॉइन की कीमतों में काफी इजाफा देखा गया। जिसके बाद से बिटकॉइन के उत्पादों में निवेशकों के रिची भारती जा रही है।

आपको बता दे की बिटकॉइन पहली बार 70,000 डॉलर के स्तर को पार करके इसमें सबसे बड़ा कारण ETF रहा है। प्लेटफार्म के अपग्रेड करने के फैसले से भी क्रिप्टो बाजार में रुझान बदले बीते साल अप्रैल में बिटकॉइन को अलग-अलग हिस्सों में विभाजित करने की रणनीति भी काम कर रही है। इससे निवासी निवेशकों की डिजिटल मुद्रा में दिलचस्पी बढ़ रही है।

रिपोर्ट के अनुसार इस साल के अंदर में सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन ने 11 स्पॉट बिटकॉइन एट को मंजूरी दे दी है। बिटकॉइन के लिहाज से बहुत बड़ा फैसला इससे पहले एफटीएक्स एक्सचेंज के पतन होने के बाद, बिटकॉइन की कीमतों में काफी ज्यादा घटाव देखने को मिला था। इससे पूरे क्रिप्टोकरंसी बाजार में मंडी नजर आने लग गई थी। इस मंडी को नजर में रखते हुए कई संस्थाओं एवं निवेशकों ने इसकी सस्ती को देखते हुए इसे दूरी बना ली। अब ETF की मंजूरी मिलने के बाद इसमें एक नई ऊर्जा देखने को मिल रही है।

आपको बता दे कि शनिवार को बिटकॉइन $68 491.26 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं एथेरियम $3933.88 के भाव पर कारोबार होता दिख है। इसके अलावा बाइनेंस, डॉज कॉइन भी हरे निशान पर कारोबार होता दिखा है। एक तरीके से देखा जाए ETF के आने के बाद कई क्रिप्टोकरेंसीज में तेजी देखने को मिल रही है। और यह एक अच्छा संकेत है।

Related Articles

5 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button