देश

Vistara Flight Issue : क्या फ्लाइट रद्द होने से हो सकता विस्तारा का अंत, समय से ज्यादा होने से पायलट हो रहे बीमार ?

Vistara Flight Issue : विस्तारा जो की टाटा कंपनी की एयरलाइन सर्विस है, इन देने मुस्किलो का सामना करना पड़ रहा है। पायलट्स और क्रू की कमी की वजह से फ्लाइट, समय से देरी से उड़न भर रही है। कंपनी ने फिछले दिनों अपनी 70 से भी ज्यादा फ्लाइट रद्द कर दी थी। सूत्रों की माने तो विस्तारा एयरलाइन से पायलट खासा नाराज़ नज़र आये थे। रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी का कहना है की ये परेशानी जल्द ही ख़त्म होने वाली है। इसके साथ ही कंपनी ने ये भी कहा है की पायलट की कमी की वजह से फ्लाइट्स को रद्द करना पड़ रहा था।

पायलट्स चल रहे बीमार

विस्तारा फ्लाइट्स में चल रही परेशानी और पायलट की कमी की वजह से, मौके पर मौजूद पायलट को समय की अवधी से ज्यादा का पड़ वजह से बीमार चल रहे है। पायलट्स की शिकायत है की कंपनी अपने पायलट से ज्यादा सॉफ्टवेयर पर भरोसा कर रही है। पायलट्स का कहना है की, विस्तारा एयरलाइन का एयर इंडिया के विलय के बाद, जो सैलरी स्ट्रक्चर लाया जा रहा है, उससे वो परेशान है। इसके साथ ही पायलट को उम्मीद है की नए नियम आने के बाद, समय को लेकर थोड़ी रहत मिलेगी।

DGCA ने माँगा जवाब

DGCA यानी Directorate General of Civil Aviation ने विस्तारा की हो रही फ्लाइट्स में परेशानी को लेकर जवाब माँगा है। इसके साथ ही अथॉरिटी लगातार विस्तारा एयरलाइन पर नज़र रक्खे हुए है। दगसा का कहना है की फ्लाइट के डिले की वजह से, कई शिकायते आ रही है। डीजीसीए ने पायलट का विरोद देखते हुए ड्यूटी टाइम लिमिटेशन नियमों पर अभी रोक लगा दी है। नए नियम को एक जून से लागु किये जायेंगे।

सूत्रों की माने तो कंपनी के सीईओ व अन्य अधिकारियो की बैठक में, इस परेशानी का हल निकला गया है , जिसमे ये कहा गया है की पायलट समर्थन करने को तैयार है। कंपनी का कहना है जल्द ही सारी इस्थिति सामान्य हो जाएगी। सूत्रों का ये भी कहना है की विस्तारा और एयर इंडिया का विलय मई में होने की संभावना है।

Related Articles

5 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button