कल यानी 9 मार्च को दुनिया को अपनी एक और मिस वर्ल्ड मिल गई है। कल भारत के मुंबई में स्थित जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में मिस वर्ल्ड 2024 प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले हुआ। जहाँ महज 24 साल की चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना पिस्जकोवा ने 112 देशों की कंटेस्टेंट को पछाड़कर मिस वर्ल्ड 2024 का खिताब अपने नाम किया।
क्रिस्टीना पिस्जको फाउंडेशन की स्थापना की
आपको बतादें, पोलैंड की करोलिना बिलावस्का ने इस प्रतियोगिता के समापन के समय क्रिस्टीना के सिर पर ये ताज सजाया। इस साल इस इवेंट में भारत का प्रतिनिधित्व मिस इंडिया 2022 सिनी शेट्टी ने किया था, सिनी ने सभी को पछाड़ते हुए टॉप 8 में तो जगह बना ली, लेकिन वह टॉप 4 में शामिल नहीं हो सकी। 19 जनवरी 1999 में जन्मी मिस वर्ल्ड 2024 बनीं क्रिस्टीना पिस्जकोवा ने इस खिताब को जीतकर अपना, अपने परिवार और अपने देश का नाम रौशन कर दिया है। क्रिस्टीना पिस्जकोवा वर्तमान समय में लॉ एंड बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई भी कर रही हैं। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने, असहाय लोगों की मदद के लिए कुछ समय पहले ही क्रिस्टीना पिस्जको फाउंडेशन की स्थापना की है। इसके साथ ही उन्होंने गरीब बच्चों के लिए इंग्लिश स्कूल खोला है, जिसका संचालन वो खुद करती हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो, मिस वर्ल्ड की प्रतियोगिता जीतने वाली महिला को 10 करोड़ के आसपास की रकम बतौर ईनाम मिलती है।
The Certified Weight Reduction Treatment Comes With Potential Dietary Fibers To Assist when losing weight how much is water weight Keto Shot Shark Tank Burn Fat Extra Successfully Many Well Liked Weight Loss Tablets Lack The Presence Of Potent Dietary Fibers Wanted For Decreasing Physique Weight And Body Fat Naturally, Exipure Turns Into A Must Add Choice In Our generic priligy Among the multiple genes evaluated, we confirmed a prominent role of the CYP2D6 gene as a genetic factor affecting tamoxifen metabolism
2 among those allocated to continue versus 15 cytotec without insurance viagra dulcolax dosis Detroit clearly is struggling