उत्तर प्रदेश

यूपी के डिप्टी सीएम ने बसपा सुप्रीमो मायावती को ‘बहन जी’ कहते हुए दिया बयान, सपा पर किया जमकर हमला

कन्नौज में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सपा पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान प्रदेश में गुंडों, माफियाओं, अपराधियों को खुला संरक्षण मिलता था। 2017 के पहले का उदाहरण उनके सामने है। महिलाएं असुरक्षित थी। उपमुख्यमंत्री राज्य मंत्री असीम अरुण के पिता श्रीराम अरुण की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए मायावती को ‘बहन जी’ कहकर संबोधित किया। कार्यक्रम ठठिया विकासखंड के खैरनगर में आयोजित किया गया था। इस मौके पर विधायक अर्चना पांडे, विधायक कैलाश राजपूत, विधायक पूनम शंखवार, विधायक राहुल बच्चा सोनकर, विधायक मानवेंद्र प्रताप आदि मौजूद थे।

कन्नौज का अस्पताल प्रदेश के अस्पतालों के लिए मॉडल

 कन्नौज पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि आज प्रदेश हर क्षेत्र में डेवलप कर रहा है। मंत्री असीम अरुण ने अपने क्षेत्र के अस्पताल में अच्छा काम किये हैं। इस अस्पताल को मॉडल मान कर हम पूरे प्रदेश के अस्पतालों में लागू करेंगे। कन्नौज हमारी प्राथमिकताओं में है। इसे आदर्श जिले के रूप में विकसित करेंगे। मेडिकल कॉलेज अच्छे तरीके से कम कर रहा है। कैंसर अस्पताल में भी हम जल्द ही नियुक्ति करने जा रहे हैं।

सपा सरकार में लुच्चे लफंगे बढ़े

बृजेश पाठक ने 9 अक्टूबर को लखनऊ में दिए गए बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बोले कि ‘बहन जी’ ने प्रदेश के डेवलपमेंट विकास के लिए काम किया है। आप सब जानते हैं कि ‘बहन जी’ जो कुछ बोलती हैं। सही बोलती हैं। समाजवादी पार्टी सरकार जब-जब रही है। लुच्चे-लफंगे, माफिया, गुंडे बढ़े हैं। भाजपा उत्तर प्रदेश को हर सेक्टर में नंबर एक बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि श्री राम अरुण ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर बड़ा काम किया था। उन्हीं के कार्यों को हम आगे बढ़ाने का कार्य रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button