देशबड़ी खबर

Bihar Elections 2025 : प्रशांत किशोर ने जारी की 51 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, करगहर से इस भोजपुरी सिंगर को मिला टिकट

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 51 नाम हैं। इनमें कई बड़े चेहरे भी शामिल हैं। सबसे अहम नाम बिहार के पूर्व सीएम कर्पुरी ठाकुर की पोती जागृति ठाकुर का है, उन्हें समस्तीपुर के मोरवा से टिकट मिला है। वह तीन महीने पहले जनसुराज के साथ जुड़ी थीं। उन्होंने पार्टी में शामिल होते समय कहा था कि उनके दादा के नाम पर सिर्फ राजनीति होती है और वह उनके सपने को पूरा करेंगी।

जन सुराज के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में दूसरा बड़ा नाम आरसीपी सिंह की बेटी लता सिंह का है। उन्हें अस्थावां से उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया। इसके अलावा कुम्हरार से गणितज्ञ प्रोफेसर केसी सिन्हा, करगहर से भोजपुरी एक्टर और गायक रितेश रंजन पांडे, दरभंगा से पूर्व आईपीएस आर के मिश्रा और मांझी से वाई वी गिरी को टिकट मिला है।

अति पिछड़े उम्मीदवारों को प्राथमिकता

जन सुराज ने जिन 51 नामों का ऐलान किया है, उसमें सबसे ज्यादा 51 उम्मीदवारों की सूची जारी की 17 उम्मीदवार अति पिछड़े वर्ग के हैं। वहीं, 11 पिछड़े और 8 या 9 अल्पसंख्यक हैं। अन्य उम्मीदवार सामान्य वर्ग के हैं। पार्टी ने सिर्फ 7 आरक्षित सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है, लेकिन 51 नामों में 28 पिछड़े या अति पिछड़े वर्ग से हैं।

जनसुराज के उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट

विधानसभा सीट
उम्मीदवार
वाल्मीकि नगर
दृढ़ नारायण प्रसाद
लोरिया
सुनील कुमार
हरसिद्धि अवधेश राम
सुरसंड
उषा किरण
ढाका
एलबी प्रसाद
रुन्नी सैदपुर विजय कुमार साह
बेनीपट्टी
मो परवेज आलम
निर्मली
राम प्रवेश यादव
सिकटी
रागी बबलू
कोच्चाधमन अबु अफन फारुख
अमोर अफरोज आलम
बैसी मोहम्मद शहनवाज आलम
प्राणपुर
कुणाल निषाद
आलमनगर
सुबोध सुमन
सहरसा
किशोर कुमार मुन्ना
सिमरी बख्तियारपुर
सुरेंद्र यादव
महिषी
शमीम अनवर
दरभंगा ग्रामीण शोएब खान
दरभंगा
आरके मिश्रा
केवटी
बिल्टू सहनी
मीनापुर तेज नरायण सहनी
मुजफ्फरपुर
एके दास
गोपालगंज
डॉ शशि शेखर सिन्हा
भोरे
प्रीति किन्नर
रघुनाथपुर
राहुल कीर्ति सिंह
दारौंदा
सत्येंद्र यादव
मांझी
वाई बी गिरी
बनियापुर शरवन कुमार महतो
छपरा
जेपी सिंह
परसा
मुसाफिर महतो
सोनपुर
चन्दनलाल मेहता
कल्याणपुर
रामबालक पासवान
मोरवा
जागृति ठाकुर
मतिहनी डॉ. अरुण कुमार
बेगूसराय सुरेंद्र कुमार सहनी
खगड़िया
जयंती पटेल
बेलदौर
गजेंद्र सहनी
परबत्ता
विनय वरुण
पीरपैंती घनश्याम दास
बेलहर
बृजकिशोर पंडित
अस्थावां
लता सिंह
बिहार शरीफ दिनेश कुमार
नालंदा कुमारी पूनम सिन्हा
कुम्हरार
केसी सिन्हा
आरा
विजय गुप्ता
चेनारी
नेहा कुमारी नटराज
करगहर
रीतेश पांडे
गोह
सीताराम दुखारी
नबीनगर
अर्चना चंद्रा
इमामगंज
डॉ अजीत कुमार
बोधगया
लक्ष्मण मांझी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button