उत्तर प्रदेश
चार बार दिया नोटिस… नहीं खाली हुआ कब्जा तो KGMU ने चलवाया बुलडोजर, लोग बोले- हम कहां जाएं, हमारे पास घर नहीं हैं

लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी परिसर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोलर कार्रवाई की जा रही है। आज केजीएमयू के 1.8 एकड़ की जमीन को बुलडोलर कार्रवाई के जरिए कब्जा मुक्त कराया गया।
आपको बता दें कि सालों केजीएमयू की जमीन पर अवैध कब्जा करके झुग्गियां बनाकर लोग रह रहे थे। इस कार्रवाई के बाद लोगों में काफी दुख और गुस्सा भरा हुआ है। लोग बोल रहे हैं कि हमारे घर नहीं है आखिर हम लोग कहां जाएं।
डॉ. केके सिंह प्रवक्ता ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग की 1.8 एकड़ जमीन सरकार ने केजीएमयू को दी थी, लेकिन चार बार नोटिस देने के बावजूद भी वहां बसे लोग अवैध रूप से अपना कब्जा जमाए हुए थे और जगह खाली नहीं कर रहे थे। जिसके बाद आज वहां पर बुलडोजर कार्रवाई करके कब्जा खाली कराया गया है।