Deep Fake Video of Aditya Nath : लोकसभा चुनाव से पहले कई दिग्गज नेताओं के डीप फेक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। अभी हाल ही में गृहमंत्री अमित शाह का एक वीडियो ट्विटर यानी एक्स हैंडल पर अपलोड किया गया था। जिसके बाद यह वीडियो काफी वायरल हुआ। उसी के साथ अब एक वीडियो और डीप फेक (Deep Fake) तकनीक से बनाई गई है। जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का चेहरा इस्तेमाल किया गया है। इस वीडियो को सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर अपलोड कर दिया गया था। इस मामले में नोएडा STF ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया और पोस्ट करने वाले आरोपी श्याम गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक 1 मई 2024 को नोएडा बरोला में रहने वाले श्याम गुप्ता ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स हैंडल पर एक Deep Fake वीडियो अपलोड किया था। Deep Fake वीडियो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का चेहरा इस्तेमाल किया गया। इस वीडियो में यह बताया गया कि पुलवामा के शाहिद पत्नियों के मंगलसूत्र की बात की जा रही है। नहीं चाहिए। भाजपा तो देश बचाओ आदि इत्यादि बातें इस वीडियो में की जा रही हैं। ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करने के बाद आरोपी श्याम किशोर गुप्ता ने लिखा कि अगर यह वीडियो सही है तो जनता अंधभक्त है।
वीडियो के जारी करने के बाद या ट्विटर यानी एक्स पर काफी ज्यादा वायरल हो गया। जिसके बाद STF ने क्राइम ब्रांच में इसका मुकदमा दर्ज करा कर आरोपी श्याम किशोर गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही इस मामले पुलिस ने बताया एक वीडियो में बीजेपी, पीएम आदि को टैग किया गया था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोगों ने अपनी टिप्पणी की। जांच के मुताबिक का वीडियो डीप फेक है और यह AI जेनरेटेड है। आरोपी को गिरफ्तार करके उससे पूछताछ की जा रही है।