Mukhtar Ansari News In Hindi : मुख़्तार अंसारी की मौत के बाद, उनके बेटे को मिलने की इज़ाज़त कोर्ट ने नहीं दी थी। लेकिन अब खबर निकल के आ रही है की कोर्ट ने दर्ज़ की गयी याचिका पर अब्बास को फातिया पढ़ने की इज़ाज़त मंजूर कर दी है। इसके साथ ही कोर्ट ने कई शर्ते भी तय की है। जिसे मन कर अब्बास अपने पिता, मुख़्तार अंसारी की कब्र पर फातिया पद सकेंगे। इसे साथ ही, कोर्ट ने पुलिस को सख्त निर्देश दे रक्खे है, की सुरक्षा को लेकर कोई चूक न हो।
रिपोर्ट्स की माने तो, अब्बास अंसारी को आज शाम कासगंज से गजीपुर के लिए शाम पांच बजे रवाना हो जाएगी। कोर्ट ने अब्बास अंसारी को अपने परिवार से मिलने के लिए भी मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही अब्बास सिर्फ से लेकर अप्रैल तक अपने परिवार से मिल सकते है। कोर्ट ने अब्बास अंसारी को ये भी निर्देश दिए है की, वो किसी भी तरह से मीडिया से बात नहीं कर सकते है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस वक्त मुख़्तार अनारी की मृत्यु हुई, उस वक्त अब्बास अंसारी कासगंज के जेल में बंद थे। जिस वजह से वो अपने पिता मुख्तार अंसारी के जनाज़े में शामिल न हो सके।
पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक अब्बास अंसारी को आज शाम पांच बजे कासगंज से गाज़ीपुर, उनके पैतृक निवास पर ले जाया जायेगा। जिसके बाद 11 से 12 अप्रैल के बीच अपने परिवार से मिल सकेंगे। उसके बाद अपने पिता की कब्र पर फातिया पड़ कर, दुबारा जेल के लिए रवाना हो जायेंगे। इसके साथ ही पुलिस ने कहा की सुरक्षा में कोई भी कमी नहीं है।