Business Idea In Hindi : आज का युवा बहुत ज्यादा बुध्दिमान हो गया है। आज हर किसी के पास मोबाइल फ़ोन है और उसमे इंटरनेट की सुविधा। हर युवा चाहता है की वो अपना बिज़नेस शुरू कर सके, और एक मुकाम हासिल कर सके। लेकिन बिज़नेस शुरू करने के लिए ज्यादा पैसे की जरुरत पड़ती है। लेकिन क्या हो अगर आप कम पैसे में अपना बिज़नेस शुरू कर सके। आज हम इस लेख में आपके लिए लाये है, एक ऐसा बिज़नेस आईडिया लेके आया हूँ। जिसकी मदद से आप अपना बिज़नेस मात्रा 50 हज़ार रुपये में शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए, ना आपको कोई बड़ी जगह चाहिए और ना ही कोई बड़ा स्टाफ रखने की जरूरत है। मात्र दो से तीन स्टाफ में आप अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है। आइये जानते है क्या है वो बिज़नेस।
Acrylic Chair का बिज़नेस [ Business Idea In Hindi ]
हम बात कर रहे है ट्रांसपेरेंट चेयर की जिसे हम ऐक्रेलिक चेयर कहते है। Acrylic Chair वो चेयर होती है जो की acrylic material से बनी होती है। जिसे हम transparent thermoplastic कहते है। इस मटेरियल को ग्लास का Substitute कहाँ जाता है। इन चेयर की सबसे खास बात ये है की, इनका डिज़ाइन बहुत ज्यादा मॉडर्न होता है और देखने में काफी अच्छे लगते है।
कैसे शुरू कर सकते है Acrylic Chair का बिज़नेस ?
Acrylic Chair का बिज़नेस शुरू करने के लिए, आपको कोई भी मैन्युफैक्चरिंग करने की जरुरत नहीं। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए बस आपको, एक वेंडर की आवश्यकता है, जो आपको Acrylic Chair की सप्लाई कर सके। इसके लिए आप Indiamart की वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है। Indiamart की वेबसाइट पर जाके, सर्च करना है की “Acrylic Chair Supplier”, आपके सामने कई सप्लायर आ जायेंगे। ध्यान रहे की आपको सप्लायर बहुत ही ध्यान से चुनना है। सप्लायर के साथ आपको, Price का भी ध्यान रखना है।

कैसे चुने एक अच्छा सप्लायर ?
Indiamart पर Supplier चुनना, बहुत ही मुश्किल का काम नहीं है। इसके लिए बस आपको सप्लायर से बात करना पड़ेगा। इसमें आपको बस ये ध्यान रखना है की सप्लायर आपको एक मिनियम क्वांटिटी में ही Acrylic Chair की सप्लाई करेगा। Indiamart पर जितने भी सप्लायर है वो मिनिमम 25 चेयर्स का आर्डर ही प्रोसेस करते है। इसके अलवा आपको पर चेयर आपको कितने की पड़ती है। Indiamart पर प्राइस काफी ऊपर निचे होता है जैसे की कुछ सप्लायर Acrylic Chair को 2000 से ले कर 5000 रुपये तक देते है। कम से कम प्राइस पर ये चेयर सप्लायर से खरीदनी है।
कितने रुपये में शुरू कर सकते है ये बिज़नेस ?
Acrylic Chair का बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको कम से कम 50 हज़ार रुपये की लागत लगेगी। ऐसा इसलिए क्योकि आपको इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए सप्लायर से एक मिनिमम क्वांटिटी में Acrylic Chair को खरीदना पड़ेगा। जैसे की आप किसी भी सप्लायर से 25 से लेकर 50 चेयर एक बार खरीदना पड़ेगा। इन ख़रीदे हुए चेयर को आप अपने घर में रख सकते है। अगर आपके पास गोदाम है तो आप उसमे भी रख सकते है। मान लीजिये की अपने सप्लायर से 25 चेयर खरीदी, तो एक चेयर की अगर कीमत 2000 रुपये भी रख लेते है। तो आपको 20 चेयर की कीमत आपको 40000 हज़ार रुपये में पड़ेगी। हलाकि अगर आप सप्लायर से थोड़ मोल भाव करते है तो आपको ये सस्ता पड़ेगा। बाकि बचे 10000 हज़ार रुपये बाकि काम के लिए जैसे पैकेजिंग मटेरियल के लिए।
कहा-कहा पर इसे बेच सकते है ?
अपने सप्लायर से बात कर ली, चेयर अपने मगवा लिया। अब बात आती है इसे कहा पर बेच सकते है। Acrylic Chair को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से बेच सकते है। यही Acrylic Chair चेयर, जो अपने Indiamart से ख़रीदा है वही चेयर अमेज़न जैसे बड़े इ कॉमर्स प्लेटफार्म पर 10 से लेकर 15 हज़ार में बिकती है। सबूत के तौर पर आप निचे दिए हुए पिक्चर को देख सकते है। और अगर आप चाहे तो इसे दुकानों पर भी बेच कर मुनाफा कमा सकते है। अमेज़न के साथ आप इसे फ्लिपकार्ट, मिशो जैसे अन्य प्लेटफार्म पर भी बेच सकते है।

Amazon एवं अन्य प्लेटफार्म पर कैसे बेचे ?
अमेज़न, फ्लिपकार्ट, मीसो जैसे प्लेटफार्म पर बेचने के लिए आपके पास, दस्तावेज़ होना अनिवार्य है। आपके पास अगर GST है तो आप, किसी भी प्लेटफार्म पर बेच सकते है। GST बनवाने में आपको 1000 से 2000 रुपये तक का खर्चा आएगा। इसके लिए आप किसी भी CA की हेल्प ले सकते है। GST को अप्लाई करने और बन के आने में एक से दो हफ्ते का टाइम लग सकता है।
50000 हज़ार लगा के 200000 लाख का प्रॉफिट कैसे बनाएंगे ?
जैसा की अपने अब तक पढ़ा की कैसे चेयर को खरीदना है और कहा बेचना है। अब बारी अति की इसमें पैसे कैसे कमाए और कितना प्रॉफिट होगा। ये सबसे एहम सवाल है। जैसा की मैंने बताया की इसे आप ऑफलाइन या ऑनलाइन बेच सकते है। यही चेयर आपको अमेज़न और बाकि प्लेटफार्म पर चार सेट चेयर की कीमत 10000 से लेकर 15000 तक होती है। तो आप खुद अंदाज़ा लगा सकते है की आपको कितना प्रॉफिट होगा।
चलिए में आपको एक उदहारण से समझाता हूँ। मान लीजिये अपने अमेज़न पर इस Acrylic Chair को 15000 रुपये (चार सेट) के हिसाब से बेचना शुरू किया। आपकी खरीद चार चेयर की पड़ी 5000 हज़ार रुआपये और अपने बेचा 15000 हज़ार में., तो आपका प्रॉफिट हुआ 10000 रुपये। जो की अगर ऑनलाइन प्लेटफार्म फीस को हटा दे तो कट के आपके अकाउंट में 9000 रुपये तक आएंगे। जो की आपका प्रॉफिट है।
Product Purchase Cost | Rs 2000 per Chair |
Online Selling Cost | Rs 15000 (4 set chair) |
4 Set purchasing cost | Rs 8000 |
Total Profit | Rs 7000 |

क्या यह बिज़नेस में नुकसान हो सकता है ?
अगर अपने बिज़नेस का मन बना लिया है तो बिज़नेस नुकसान और मुनाफा लगा रहता है। लेकिन इस बिज़नेस में नुकसान के चान्सेस बहुत कम है। क्योकि अगर आप चार सेट या दो सेट का चेयर भी हफ्ते में बेचते है तो आपको अच्छा खासा मुनाफा होगा। इसके साथ आप इस Acrylic Chair को ऑफलाइन दुकानों पर भी बेच सकते है। इसके लिए आप दुकानदार से बात कर सकते है।
