Delhi Liquor Case : शराब घोटाले और नीति घोटाले के मामले में अरविन्द केजरीवाल की आज कोर्ट में सुनवाई होगी। आज ये पता चलेगा की अरविन्द केजरीवाल को कोर्ट से राहत मिलेगी या फिर जायेंगे जेल। आपको बता दे की अरविन्द केजरीवाल को 14 मार्च को न्यायिक हिरासत में भेजा गया था , जहा पर अरविन्द केजरीवाल 14 दिन की ईडी की रिमांड में थे। इसके साथ ही आज दिल्ली हाई कोर्ट ने दोपहर 3 बजे इस मामले में फैसला सुनाने को कहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले कोर्ट ने ढाई बजे फैसला सुनाने को कहा था।
Delhi High Court to pass order at 3:15pm today on a plea moved by CM Arvind Kejriwal challenging his arrest by the Enforcement Directorate in the Excise Policy money laundering case.
Earlier it was scheduled to pass at 2:30pm.
— ANI (@ANI) April 9, 2024
हाई कोर्ट ने लगाई फटकार
दिल्ली के सीएम को अपने पद से इस्तीफा देने वाली याचिका पर हाई कोर्ट ने फटकार लगाई। इसके साथ ही दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा की इस तरीके याचिका को कई बार खारिज किया जा चूका है। सूत्रों की मने तो पद से हटाने के मामले में, दायर की गयी याचिका, जिसे आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक संदीप कुमार ने दायर की थी। इस याचिक की सुनवाई के दौरान, हाई कोर्ट ने विधायक को फटकार लहगागते हुए कहा की, इस मुद्दे पर पहले भी दो याचिका खारिज की जा चुकी है। इसके साथ ही कोर्ट के द्वारा की गयी पीठ ने, इन याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई का आदेश दे कर, इसे स्थानांतरित कर लिया है।
विपछि पार्टी चाहती है पद से हटाना
सूत्रों की माने तो भाजपा पार्टी, अरविन्द केजरीवाल को अपने पद से हटाना चाहती है। इसके लिए वो तरह तरह के प्रदर्शन कर रही है। इसके साथ ही कार्यकर्त्ता आये दिन कोई न कोई प्रदर्शन करते रहते है। अभी हालही में , भजपा नेता द्वारा एक अभियान चलाकर कर प्रदशन किया था।