देश

Lucknow News: राजभवन के सामने से जा रही गाड़ी में लगी आग, कैदी और पुलिसकर्मी ने कूद कर बचाई जान

राजधानी लखनऊ के हजरतगंज में राजभवन गेट नंबर 14 पर जिला जेल से ले जा रहे हैं। कैदियों की गाड़ी में अचानक आग लग गई। इस आग के कारण वहां पर मौजूद लोगों में अपरा तफरी मच गई। आग की लपटे इतनी भयंकर हो गई थी। कि इसमें मौजूद कैदी और पुलिस कर्मियों ने कूद कर अपनी जान बचाई रिपोर्ट के मुताबिक इसमें कोई हताहत की खबर नहीं निकाल कर आ रही है

दरसल रिपोर्ट के मुताबिक दोपहर 12:00 बजे गेट नंबर 14 राज भवन से कैदियों को ले जाया जा रहा था। गाड़ी में ले जाते वक्त अचानक इंजन से धुआं निकलने लगा। जिसके बाद से इंजन में आग लग गई। आग लगने के बाद आसपास के मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया, और तेजी से चिल्ला कर आग के बारे में बताने लग गए। वैन में आग लगने से अफरातफरी मचाने पर वैन में मौजूद कैदी एवं पुलिसकर्मियों ने कूद कर अपनी जान बचाई। आग लगने की खबर को दमकल कर्मियों को बताया गया। जिसके बाद दमकल कर्मियों ने आग पर आधे घंटे तक कड़ी मसक्कत करके आग पर काबू पा लिया।

एफएसओ हजरतगंज रामकुमार रावत के मुताबिक, किसी को कोई भी हानि नहीं पहुंची है। साथ में आग पर आधे घंटे में काबू पा लिया गया। जब तक आग पर काबू पाया गया। वैन पूरी तरीके से जल चुकी थी। पुलिस कर्मियों ने बताया कि वाहन चलने के दौरान इंजन से धुआं निकलने लगा था। जिसके बाद से उसमें आग लग गई। पुलिस ने कहा कि जांच अभी चल रही है, साफ तौर पर नहीं कह सकते कि या आज इंजन में गड़बड़ी की वजह से लगी है, या कोई और वजह है। फिलहाल वैन की आग पर काबू पा लिया गया और वाहन को राजभवन गेट नंबर 14 से हटाने में पुलिसकर्मी लग गए हैं।

Related Articles

5 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button