Waaree Renewables Share Price : Waaree Renewable Technologies जो की एक मिड कैप कंपनी है। उसमें अपने शेयर्स को स्प्लिट करने का ऐलान कर दिया था। कंपनी ने या ऐलान 5 अप्रैल 2024 को किया था। जिसके बाद से Waaree Renewable Technologies का स्टॉक 5 फ़ीसदी की बढ़त के साथ 2624.15 रुपए का कारोबार कर रहा था।
रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने जब से स्प्लिट शेयर की घोषणा की है। तब से इस कंपनी में 39% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। आपको बता दें कि Waaree Renewable Technologies ने अपने शेर को स्प्लिट करने की घोषणा जब से की है, सबसे कंपनी ने एक महीने के अंदर 95.5% का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है। इसके साथ ही कंपनी पिछले 6 महीने में 959.55% की बढ़ोतरी अपने निवेशकों को रिटर्न के तौर पर दिया है। पिछले दिनों Waaree Renewable Technologies 2624.15 पर बंद हुई थी। इसके साथ ही कंपनी का फाइनेंशियल क्वार्टर अगर देखा जाए, तो कंपनी का रेवेन्यू 324.19 करोड़ था। जो कि ईयर बाय ईयर 338.78% की ग्रोथ हुई है। इसके साथ ही नेट इनकम 64.46 करोड़ की है। जो की 157.15% की बढ़ोतरी है। लेकिन कंपनी की इस बढ़ोतरी में इनके नेट प्रॉफिट मार्जिन में 41.41% की घटाओ देखने को मिली है।
इसके साथ ही कंपनी के 52 वीक हाई की बात करें तो 2755.35 और 52 वीक लो 157.02 पर है। उनके साथ कंपनी आज 5% की बढ़ोतरी के साथ 2755.35 रुपए पर BSE पर चल रही है। आपको बता दे कि आज कंपनी के शेयर प्राइस में कुछ खास बाद देखते तो नहीं मिला है। लाइन एकदम सीधी जा रही है कोई भी घटाओ और बढ़ाओ देखने को नहीं मिल रहा है। ऐसे में रिपोर्ट्स का कहना है, कि इस सीधी लाइन के मुताबिक आज Waaree Renewable Technologies का शेयर प्राइस 2755.35 पर ही क्लोज हो जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक Waaree Renewable Technologies ने अपने ₹10 का अंकित मूल्य के शेयर को ₹2 अंकित मूल्य के पांच शहरों में विभाजित करने का निर्णय लिया है। इसके लिए कंपनी ने 16 में 2014 में 2024 को रिकॉर्ड तारीख घोषित की है।