Sodhi Missing : तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को कौन नहीं जनता। दर्शक शो में निभाए जाने वाले किरदार को अच्छे से जानते हैं। खास कर तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल और बबीता जी जैसे किरदारों को। इसके साथ ही शो में एक और किरदार से जिनका नाम था सोढ़ी है। इस किरदार को निभाने वाले गुरचरण सिंह जो कि कुछ दिनों से लापता है। आपको बता दे की तारक मेहता के उल्टा चश्मा में सबसे पहले सोढ़ी का किरदार निभाने वाले गुरु चरण सिंह ही थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरु चरण सिंह कई दिनों से लापता है। इस बात की पुष्टि उनके करीबी दोस्त सुश्री सोनी ने किया। गुरचरण सिंह के पिता ने इस बात की रिपोर्ट पुलिस थाने में लिखवा दि है। पुलिस जांच में लगी हुई है, दरसल मामला 24 से 25 तारीख के बीच का है। जब गुरु चरण सिंह लापता हो गए और उनका फोन स्विच ऑफ बता रहा था। कई घंटे तक कोई खबर न मिलने की वजह से उनके पिता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवा दिए। इसके बाद पुलिस जांच में लगी हुई है। अभी तक कोई भी खबर निकालकर नहीं आ रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक उनके करीबी दोस्तों सुश्री सनी ने बताया कि “अभिनेता गुरु चरण सिंह कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे यहां तक कि उनकी तबीयत भी बिगड़ गई थी। “, इसके साथ ही सुश्री सनी ने यह उम्मीद जताई है कि “गुरु चरण सिंह जल्दी मिल जाएंगे” और साथ में वह उनके परिवार के साथ संपर्क में है। मीडिया को बताते हुए कहा कि “उनके माता-पिता चिंतित है और उन्होंने दिल्ली में गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसके साथ ही उनके करीबी दोस्त सुश्री सोनी ने कहा कि मुंबई में भी शिकायत दर्ज करने की कोशिश की हालांकि चुकी हुआ वापस नहीं लौटा तो यह शिकायत दर्ज नहीं की जा सकती। गुरुचरण जी का स्वास्थ्य भी पिछले कई दिनों से ठीक नहीं चल रहा था इसलिए मुझे उनकी चिंता है।
आगे मीडिया रिपोर्ट में बताती है कि “अभिनेता गुरु चरण सिंह दिल्ली रवाना होने से पहले उनका ब्लड प्रेशर काफी हाई था इसके साथ उन्होंने कई जांच कराई थी। और दिल्ली रवाना होने से पहले वह सही से खान-पान भी नहीं कर रहे थे। इसके साथ ही कामना करती हूं, कि बस सुरक्षित और सही सलामत घर वापस आ जाए।
गुरु चरण सिंह के पिता ने गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज करवाई और उसमें उन्होंने लिखा कि “मेरा बेटा गुरु चरण सिंह उम्र 50 साल 22 अप्रैल को सुबह 8:30 बजे मुंबई जाने के लिए निकला था। वह फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट गया था। वह न तो मुंबई पहुंचे और ना ही घर लौटे और उनका फोन भी नहीं मिल रहा है। वह मानसिक रूप से स्थिर हैं, और हम उनकी तलाश कर रहे हैं लेकिन वह लापता है ” आपको बता दे की पुलिस से जांच में पूरी तरीके से जुट गई है। वह अभिनेता के गुरु चरण सिंह के कॉल रिकॉर्ड्स निकलवाने में पूरी कोशिश कर रही है। जिससे वह यह पता कर सके की आखिरी बार उन्होंने किस बात की अभी तक इस मामले में कोई भी एफआईआर दर्ज नहीं की गई है मामले की जांच अभी चल रही है।
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें आखिरी बार एयरपोर्ट पर देखा गया था। इसके बाद से उनका कोई भी पता नहीं है। अभिनेता के पिता ने बताया कि उनका फोन स्विच ऑफ आ रहा है उसके साथ उन्होंने यह कहा कि ना ही वह मुंबई पहुंचे और ना ही वापस घर लौट के आए हैं।
क्यों छोड़ा था तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो
आपको बता दे कि अभिनेता गुरु चरण सिंह सब टीवी पर आने वाले फेमस शो “तारक मेहता के उल्टा चश्मा” में सोढ़ी का किरदार निभाते थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ मतभेद के चलते शो को छोड़ दिया था। इसके साथ ही अभिनेता गुरु चरण सिंह ने बताया कि उस वक्त उनके पिता की सर्जरी चल रही थी। इस वजह से उन्होंने शो को क्विट कर दिया था। तारक मेहता के उल्टा चश्मा के निकलने के बाद अभिनेता के गुरु चरण सिंह किसी भी शो में नजर नहीं आए वह काफी लंबे अरसे से छोटे परदे से दूर रहे।