साल 2024 में आमिर खान खुद भले ही फिल्मी पर्दे पर नजर नहीं आए हों, लेकिन उनके द्वारा निर्मित लापता लेडीज साल 2024 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक रही है। इस फिल्म की स्टारकास्ट भले ही बड़ी न हो, लेकिन जिस तरह फिल्म का प्रमोशन बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने किया था, इस फिल्म को देखने की उत्सुकता दर्शकों में जरूर बनी रही. आइए जानते हैं इस फिल्म का पहले वीकेंड का कलेक्शन कैसा रहा
आमिर खान की पूर्व पत्नी किरण राव द्वारा निर्देशित कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ने शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर लाखों की कमाई की। हालांकि, शनिवार को फिल्म ने रफ्तार पकड़ी और किसी तरह करोड़ों में पहुंच गई। शनिवार को इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1.45 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. शनिवार की कमाई को देखते हुए उम्मीद थी कि रविवार को लापता लेडीज का कलेक्शन और बढ़ सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
आमिर खान के प्रोडक्शन की इस फिल्म के रविवार के कलेक्शन में थोड़ी गिरावट देखने को मिली। रिपोर्ट के मुताबिक Laapataa Ladies ने एक ही दिन में 1.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. वीकेंड पर भारत में इस फिल्म की नेट कमाई 4 करोड़ रुपये तक पहुंच गई.
कितना हुआ कलेक्शन
Day | Collection (in rupees) |
---|---|
First Day | 75 lakhs |
Second Day | 1.45 crores |
Third Day | 1.8 crores |
Total Box Office Collection | 4 crores |
आमिर खान द्वारा निर्मित इस फिल्म का बजट महज 5 करोड़ रुपये है, इसलिए यह फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 4 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. फिलहाल फिल्म के बजट के हिसाब से लापता लेडीज का पहला वीकेंड अच्छा गुजरा है। फिल्म की रफ़्तार घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छी है लेकिन दुनिया भर के बॉक्स ऑफ़िस पर धीमी है। इस फिल्म ने अब तक दुनिया भर में केवल 3.5 करोड़ रुपये की कमाई की है।