हिंदी सिनेमा में तमाम ऐसी फिल्में बनती हैं, जो आमतौर पर दर्शकों को आहत करती हैं. सामाजिक संदेश देने वाली फिल्मों से भी लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचती है. इसका नतीजा ये होता है कि फिल्म को बायकॉट का शिकार होना पड़ता है. इन दिनों तेजी से हाईलाइट होने वाला ये बायकॉट कल्चर कई दशक पहले से चलता आ रहा है. ट्रिपल तलाक पर बेस्ड एक ऐसी ही पिक्चर थी, जिसपर जमकर बवाल काटा गया था.
हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वो 1982 में रिलीज हुई थी. उसका निर्देशन एक मशहूर फिल्म निर्माता ने किया था. फिल्म को विरोध का सामना करना पड़ा. इसके बावजूद ये बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही. वहीं, दिलचस्प बात ये भी है कि इस पिक्चर से जिन सितारों ने फिल्मी करियर में डेब्यू किया था, वो रातों-रात स्टार बन गए. ये फिल्म कोई और नहीं बल्कि ‘निकाह’ है.
राज बब्बर, सलमा आगा, दीपक पाराशर जैसे कलाकारों से सजी निकाह पर खूब कॉन्ट्रोवर्सी हुई. बीआर चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म ट्रिपल तलाक पर बेस्ड थी. IMDb के मुताबिक, फिल्म का नाम पहले तलाक तलाक तलाक था. जिसे बाद में मेकर्स ने बदलकर निकाह कर दिया था.
कहानी और टाइटल पर मचा था हंगामा
फिल्म की कहानी और टाइटल पर खूब बवाल मचा. इसने रूढ़िवादी मुसलमानों की भावनाओं को इतना ठेस पहुंचाया कि वो सड़कों पर उतर आए. उन्होंने कथित तौर पर मेकर्स के खिलाफ 34 मामले दर्ज करवाए. कई लोगों ने तो फिल्म की स्क्रीनिंग तक रोकने की मांग की. वहीं, कुछ लोगों ने थिएटर्स के बाहर इसे ना देखने की अपील करते हुए पोस्टर लगाए. लेकिन, खास बात ये रही कि इन सबका असर फिल्म पर नहीं पड़ा. बॉक्स ऑफिस पर इसने कमाल कर दिया.
सलमा आगा को मिली थी धमकी
लेकिन, इन विरोध प्रदर्शनों का फिल्म में लीड रोल निभा रहे सितारों की आम जिंदगी पर काफी असर पड़ा. ये सब इस हद तक बढ़ गया था कि अभिनेत्री सलमा आगा को धमकी मिलने लगी. उन्हें काफी परेशान किया गया. खबर के अनुसार, अमृता सिंह की मां रुखसाना सुल्तान ने फिल्म के लिए अमृता सिंह को कास्ट करने के लिए बी.आर.चोपड़ा से बहुत सिफारिश की. लेकिन, उन्हें इसके लिए एक नए चेहरे की तलाश थी. इस वजह से उन्होंने सलमा आगा को साइन किया. इस बात ने सुलताना को काफी गुस्सा दिलाया. उसी बीच सलमा को परेशान करने वाले धमकी भरे पत्र और फोन आने शुरू हुए. धमकी के तौर पर उन्हें लंदन वापसी की हिदायत दी जाती थी. साथ ही, ऐसा ना करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी जाती थी. लेकिन, हिम्मत दिखाते हुए उन्होंने ये सब नजरअंदाज किया. कथित तौर पर ये सारे पत्र अमृता सिंह के पास पाए गए. लेकिन, उनके खिलाफ कोई आरोप दायर नहीं किया गया.
4 करोड़ के बजट में बनी थी ‘निकाह’
इन सबके बावजूद, ये फिल्म रिलीज हुई. और, फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों के बाहर टिकट के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी रहती थी. उस दौर में 4 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 9 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. इसी के साथ, ये 1982 की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों की लिस्ट में शामिल हुई. पिक्चर के साथ साथ सलमा आगा भी ओवरनाइट स्टार बन गईं
Ищите в гугле
39t5wh
Wonderful work! This is the type of information that should be shared across the net. Disgrace on Google for not positioning this publish upper! Come on over and seek advice from my website . Thank you =)
Some really nice stuff on this web site, I like it.