Devara Film Song Release : साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘देवरा’ दर्शकों के मनोरंजन के लिए तैयार है। फिल्म को लेकर रिपोर्ट निकल कर आ रही है की फिल्म का पहला गाना धूम मचाने के लिए तैयार है। ‘देवरा’ का पहला गाना ‘फियर’ जूनियर एनटीआर के जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया जाएगा। निर्माताओं ने गाने से जुड़ा एक पोस्टर जारी करते हुए फैंस को और भी ज्यादा खुश कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक निर्माता फिल्म का पहला गाना ‘फियर’ अभिनेता का जन्मदिन के दिन रिलीज करना चाहते हैं। आपको बता दे कि जूनियर एनटीआर का जन्म दिन 20 मई को है। 20 मई को ही ‘देवरा’ फिल्म का पहला गाना ‘फियर’ यूट्यूब पर रिलीज किया जाएगा। जिसे सुनकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित है।
Alaleyy erupu neellai… Aaa kaallanu kadigeraaa.. #Devara #FearSong from tomorrow 7:02PM pic.twitter.com/6ZfME6BUcK
— Devara (@DevaraMovie) May 18, 2024
आपको बता दे की निर्माता ने एक नया पोस्टर साझा करते हुए जानकारी दी की फिल्म का पहला गाना 19 मई 2024 को शाम 7:02 बजे रिलीज किया जाएगा। जारी किए गए पोस्ट में साफ-साफ देखा जा सकता है कि ज्वालामुखी जैसा कुछ दिखाई दे रहा है और यह एक तरीके से डर का माहौल की तरफ इशारा कर रहा है। अभिनेता का जन्म दिन 20 मई 2024 को है लेकिन निर्माता फिल्म का पहला गाना एक दिन पहले 19 मई को शाम को रिलीज करेंगे।
हमें इस फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ जहान्वी कपूर देखने को मिलेंगी। इस फिल्म को ‘जनता गैराज’ के प्रतिभाशाली फिल्म निर्माता कोराताला शिवा कर रहे हैं। देवरा फिल्म से बॉलीवुड अभिनेत्री जानवी कपूर अपनी दक्षिण फिल्मों का डेब्यू करने जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक देवरा को भारी बजट पर बनाया गया है। कथित तौर पर निर्माता इसके वीएफएक्स पर 140 करोड रुपए खर्च कर चुके हैं।
इस फिल्म में हमें जूनियर एनटीआर जानवी कपूर के साथ सैफ अली खान, रमन्ना कृष्ण जैसे अन्य कलाकार भी देखने को मिलेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेत्री चैत्रा राय स्टार कास्ट में शामिल होंगे। अभी इस बारे में कोई आधिकारिक पुस्टि नहीं है। देवरा फिल्म में जूनियर एनटीआर पिता पुत्र दोनों का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म को दर्शक 10 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघर में देख सकते हैं।
I believe this internet site holds very fantastic composed articles blog posts.