रोहित शेट्टी की मल्टी स्टारर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ लगातार चर्चा का हिस्सा बनी हुई है. इस फिल्म में अजय देवगन के साथ अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर, श्वेता तिवारी जैसे सितारे कैमियो करते हुए नजर आने वाले हैं. इन सबके अलावा जो स्टार ‘सिंघम अगेन’ के लिए खूब सुर्खिया बटोर रहा है वो अर्जुन कपूर हैं. अजय की फिल्म में अर्जुन कपूर विलेन बनकर सभी से टक्कर लेते हुए नजर आने वाले हैं.
अर्जुन कपूर का फर्स्ट लुक सामने आ गया है और वह काफी दमदार भी लग रहे हैं. हालांकि उन्होंने पिछले कई सालों से एक भी सुपरहिट फिल्म नहीं दी है. ऐसे में उनके लिए ‘सिंघम अगेन’ एक बड़ी फिल्म साबित हो सकती है. ‘सिंघम अगेन’ का बजट 250 करोड़ बताया जा रहा है, लेकिन अर्जुन को उनके विलेन वाले रोल के लिए बेहद कम पैसा मिल रहा है. इस मेगाबजट फिल्म के लिए अर्जुन को बाकी सितारों के मुकाबले काफी कम पैसा दिया जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार अर्जुन कपूर को खतरनाक विलने बनने के लिए महज 5 से 7 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं. हालांकि इस खबर में कितनी सच्चाई है, ये तो फिलहाल नहीं कहा जा सकता. लेकिन माना जा रहा है कि बाकी सितारों से उनकी ये फीस बेहद कम है. एक रिपोर्ट की मानें तो दीपिका ने अपने कैमियो के लिए 15-20 करोड़ तक लिए हैं, करीना को अपने रोल के लिए 10-12 करोड़ मिले हैं. हालांकि इन आंकड़ों की कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है.
अर्जुन कपूर की इतने कम फीस के पीछे एक कारण उनका फ्लॉप करियर भी माना जा रहा है. पिछले 10 सालों में उनका फिल्मों का ग्राफ कुछ खास नहीं रहा. इसके अलावा उनकी पिछली 4 फिल्में डिजास्टर साबित हुई थी. आखिरी बार अर्जुन कपूर को संदीप और पिंकी फरार में देखा गया था. ये फिल्म सिनेमाघरों में बुरी तरह से पिट गई थी. वहीं, एक्टर बनकर अर्जुन कपूर कुछ खास कमाल नहीं कर पाए, ऐसे में माना जा रहा है कि बॉबी देओल की तरह वो भी विलेन बनकर सभी के होश उड़ाना चाहते हैं.
buy priligy tablets Translational exploration of bacterial toxins has come to the forefront of research given their potential as a chemotherapeutic tool
Liver Function Tests Occasional elevations greater than 150 of liver chemistries occurred in valsartan and hydrochlorothiazide treated patients cost of cytotec without prescription Doctor put me on this and within 24 hours I felt like a new person