महाराष्ट्र की सियासत के बेताज बादशाह कहे जाने वाले और मराठा क्षत्रप शरद पवार का तख्ता पलट कर अजीत पवार ने एनसीपी को अपने नाम कर लिया है। इसके चलते शरद पवार को दोबारा से नई पार्टी बनानी पड़ी और चुनाव निशान भी नया चुनना पड़ा है। इसके बावजूद शरद पवार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पुणे के बारामती स्थित अपने घर पर शनिवार को डिनर के लिए आमंत्रित किया है। शिंदे के साथ प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम देवेंद्र और अजीत पवार को भी बुलावा भेजा है। ऐसे में सवाल यह उठता है। कि शरद पवार डिनर डिप्लोमेसी के जरिए कौन सी सियासी गूगली फेक रहे हैं?
शरद पवार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र लिखा है। शरद पवार ने सीएम शिंदे डिप्टी सीएम देवेंद्र और अजीत पवार को संबोधित पत्र में लिखा कि राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद सीएम पहली बार बारामती आ रहे हैं। और मैं इसे लेकर बहुत खुश हूं। मैं कार्यक्रम के बाद उन्हें और उनके कैबिनेट सहयोगियों को अपने आवास पर भोजन के लिए निमंत्रण करता हूं। हालांकि अभिशाप नहीं है कि शरद पवार की दावत शिंदे, देवेंद्र, अजीत पवार स्वीकार करेंगे या नहीं, लेकिन उससे पहले ही सियासी मायने निकाले जाने लगे हैं।
Поиск в гугле