उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

छठ महापर्व पर पूर्वांचल-बिहार जाने वाली ट्रेनें हाउसफुल, प्लेन टिकटों के दाम छू रहे आसमान, बस सेवाएं दे रही हैं यात्रियों को बड़ी सहूलियत

लखनऊ: छठ त्योहार के लिए पूर्वांचल तथा बिहार की तरफ रवाना होने वाले यात्रियों की भीड़ शनिवार से ही रेलवे प्लेटफॉर्मों और बस स्टैंडों पर दिखाई देने लगेगी। इस वजह से ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट यात्रियों के लिए बड़ी परेशानी का सबब बन गई है। लखनऊ से पटना की ओर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की चेयर कार में शनिवार को 120 सीटों की प्रतीक्षा सूची है।

कुंभ एक्सप्रेस में तो रिग्रेट की स्थिति बन चुकी है। श्रमजीवी एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 25 और थर्ड एसी में 33 यात्रियों की वेटिंग चल रही है। लखनऊ जंक्शन से पाटलिपुत्र जाने वाली एक्सप्रेस की चेयर कार में 32 वेटिंग है। पंजाब मेल और फरक्का एक्सप्रेस में भी सीटों की प्रतीक्षा सूची लंबी है। विशेष रेलगाड़ियां भी पूरी तरह पैक चल रही हैं।

इसी तरह लखनऊ से गोरखपुर की ओर जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति में रिग्रेट की हालत है। गोरखधाम एक्सप्रेस और गोरखपुर हमसफर में सभी सीटें बुक हो चुकी हैं। सप्तक्रांति एक्सप्रेस तथा वैशाली एक्सप्रेस में भी रिग्रेट चल रहा है। पूर्वांचल के बाकी इलाकों की ट्रेनों का हाल भी कुछ ऐसा ही है।

हवाई किराया 13 हजार के पार पहुंचा

लखनऊ से सुबह 9:25 बजे पटना के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की डायरेक्ट फ्लाइट का टिकट 13,012 रुपये तक जा पहुंचा है। सामान्य दिनों में यह किराया चार से पांच हजार रुपये के बीच रहता है। रविवार को इसी फ्लाइट का दाम 12,067 रुपये है। लखनऊ से गोरखपुर की सीधी उड़ान सेवा बंद हो गई है।

अब केवल कनेक्टिंग फ्लाइट्स उपलब्ध हैं, जिनका किराया 19 हजार रुपये से ऊपर चल रहा है। एयरवॉक ट्रैवल एजेंसी के संचालक आतिफ ने बताया कि गोरखपुर जाने वाले यात्री कनेक्टिंग उड़ानों के टिकट सिर्फ अत्यंत जरूरी स्थिति में ही बुक कराते हैं। ज्यादातर लोग रेल यात्रा को ही तरजीह देते हैं।

300 अतिरिक्त बसें यात्रियों को देंगी सुकून

रोडवेज विभाग ने छठ के मद्देनजर यात्रियों की सहूलियत के लिए नियमित बसों के अलावा 300 अतिरिक्त बसों का इंतजाम किया है। ये बसें लखनऊ के चार प्रमुख डिपो—आलमबाग, चारबाग, कैसरबाग और कमता—से हर आधे घंटे में रवाना होंगी। ये सेवाएं गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बहराइच, कुशीनगर, महाराजगंज, देवरिया, बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ समेत कई जिलों के लिए उपलब्ध रहेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button