काशी रूद्रास के मैनेजर से होगी पूछताछ, फाइनल मैच के बाद पुलिस जारी करेगी नोटिस

लखनऊ: इकाना स्टेडियम में चल रहे यूपी प्रीमियर लीग टी20 क्रिकेट में सट्टेबाज को ट्रैप कर इनपुट हासिल करने वाले काशी रूद्रास के मैनेजर अर्जुन से जल्द ही सुशांत गोल्फ सिटी पूछताछ करेगी। फाइनल मैच के बाद पुलिस नोटिस जारी कर कई सवालों की जानकारी लेने के लिए बुलाएगी। वहीं, एसीपी गोसाईंगंज ऋषभ रुणवाल ने बताया कि साइबर क्राइम सेल को इंस्टाग्राम आईडी के आईपी एड्रेस को पता लगाने के लिए लगाया गया है। सीसी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
एसीपी ने बताया कि सट्टेबाज ने टीम मैनेजर से व्हाट्सएप पर भी संपर्क किया था। इस सूरत में टेलीकॉम कंपनी से मोबाइल नंबर की सीडीआर और लॉस्ट लोकेशन भी मांगी गयी है। इसके साथ ही स्टेडियम के कार्पोरेट बाॅक्स, वीवीआईपी समेत अन्य जगहों पर लगे सीसी कैमरे खंगाले जाएंगे। इसके साथ ही साइबर क्राइम सेल ने इंस्टाग्राम को मेल कर आईपी एड्रेस की जानकारी मांगी है। शनिवार को लीग का फाइनल मैच खेला जाएगा। शनिवार को होने वाले फाइनल मैच के मद्देनजर सभी खिलाड़ियों की सुरक्षा का घेरा मजबूत कर दिया गया है। ताकि कोई भी बाहरी व्यक्ति किसी से मिल न सके। इसके लिए सादी वर्दी में भी पुलिस को लगाया गया है।
बताते चलें कि जयपुर राजस्थान के क्षेत्रीय प्रबंधक भ्रष्टाचार निरोधक इकाई और टी-20 लीग लखनऊ के प्रबंधक हरदयाल सिंह ने मामले में सुशांत गोल्फ सिटी थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी थी। बताया कि 19 अगस्त को रात करीब 11:12 बजे काशी रुद्रास टीम के मैनेजर अर्जुन चौहान ने उन्हें जानकारी दी कि उनसे एक व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर (vipss_nakrani) संपर्क किया। सट्टेबाज ने फिक्सिंग की बात कहते हुए 50 लाख रुपये का ऑफर दिया था। मैनेजर अर्जुन ने ही ट्रैप कर एसीयू को सूचना दी थी। जिसके बाद इनपुट जुटाए गए थे।