दुनिया के नंबर वन ऐप को लेकर अक्सर लोगों को लगता है कि फेसबुक या टिक टाक पहले पायदान पर होंगे। लेकिन ऐसा नहीं है, अब इंस्टाग्राम ने इन दोनों एप्स को पछाड़कर पहले नंबर पर पहुंच गया है।
2022 की तुलना में 20 फीसदी ज्यादा
दरअसल कुछ देशों में टिक टॉक के बैन होने के चलते इंस्टाग्राम को फायदा हुआ है। सेंसर टावर की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में इंस्टाग्राम के डाउनलोड में 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। साल 2023 में इंस्टाग्राम ऐप को 67.7 करोड़ बार डाउनलोड किया गया जो एक साल पहले यानी 2022 की तुलना में 20 फीसदी ज्यादा है फिलहाल इंस्टाग्राम ने सभी ऐप का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।