लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही समय बचा है। ऐसे में सभी पार्टियों ने एक-एक कर अपने जिताऊ प्रत्याशियों के नामों का एलान करना शुरू कर दिया है। बहुजन समाज पार्टी ने बृहस्पतिवार को लोकसभा चुनाव के लिए दो और प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।
घोषित किए दो और प्रत्याशी
मिली जानकारी के मुताबिक, कल अंबेडकरनगर के भाजपा के जिलाध्यक्ष सच्चिदानंद पांडेय ने भाजपा का साथ छोड़कर बसपा का हाथ थाम लिया। जिसके बाद आज बसपा ने उन्हें अयोध्या से टिकट देकर लोकसभा चुनाव में अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। इसके साथ ही वरिष्ठ पत्रकार अशोक पांडेय को बसपा ने उन्नाव से चुनावी मैदान में उतारा है।