Open AI जो की अपने Chatgpt के लिए काफी फेमस है। Chatgpt के आने के बाद बहुत ऐसे काम है जो बड़ी आसानी से हो जाते है सिर्फ एक कमांड लिख कर। इसी चीज़ को देखते हुए Open -AI ने अपन नया टूल Sora AI को लांच कर दिया है, जिसमे आप बस text की मदत से कोई भी 60 सेकंड हाई क्वालिटी वीडियो सिर्फ मिंटो में बना सकते है।
इस टूल की मदद से कंटेंट क्रिएटर को काफी मदद मिलेंगी। फ़िलहाल ओपनएआई ने इस टूल को सिर्फ बीटा टेस्टिंग के लिए लांच किया है, जिसमे सिर्फ कुछ सिमित यूजर को इसका एक्सेस दिया गया है, और इस टूल को बेहतर समझने के बाद इसे बाकि यूजर के लिए लांच कर दिया जायेगा।
Sora AI कैसे काम करता है ?
Sora AI एक आर्टिफीसियल इंटेलीजेंट (Artificial Intelligence) से बनाया गया एक टूल, जो की एडवांस लैंग्वेज मॉडल पर काम करता है, जिसमे कोई भी यूजर के टेक्स्ट इनपुट की मदद से हाई क्वालिटी वीडियो जेनेरेट करके देता है। इस AI में आप सिर्फ 60 सेकंड की वीडियो जेनेरेट कर सकते है। यूजर के टेक्स्ट इनपुट में मौजूद कमांड को सोरा एआई समझ कर उसके मुताबिक वीडियो का चयन कर उसे तैयार करता है.
कैसे करे एक्सेस Sora AI को ?
Sora AI को बनाने वाली कंपनी ओपनएआई ने अभी फ़िलहाल इस टूल को Beta Testing के लिए सिर्फ कुछ यूजर को ही Access दिया गया है। Open AI के एक स्टेटमेंट के मुताबिक, अभी ये टूल पूरी तरीके से Stable नहीं है, Beta Testing के पूरा होने के बाद इसे यूजर के लिए लांच कर दिया जायेगा।
60 सेकंड की वीडियो बना सकेंगे सिर्फ मिंटो में
Sora AI की मदद से यूजर सिर्फ टेक्स्ट कमांड से कोई भी वीडियो बना सकते है। ऐसा नहीं है की मार्किट में सिर्फ यही Text to Video Tool है, बहुत से टूल मौजूद है। लेकिन बाकि टूल्स में आप सिर्फ 4 सेकंड वीडियो ही बना सकते है जबकि सोरा एआई में आप 60 सेकंड की हाई क्वालिटी वीडियो बना सकते है।
Sora AI टूल से सबसे ज्यादा फायदा किनको होगा ?
Sora AI टूल से सबसे ज्यादा फायदा वीडियो व्लॉगर एवं कंटेंट क्रिएटर को होगा। इस टूल की मदद से कंटेंट क्रिएटर को वीडियो के लिए ज्यादा सर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी, बस जिस चीज़ की वीडियो चाहिए, उसे Text input के तौर पर लिख दे। Sora AI उस टेक्स्ट के अनुसार वीडियो को तैयार कर बस कुछ ही मिंटो में आपके सामने आ जायेगा, जिसे आप एक क्लिक पर आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
क्या Sora AI Free है या Paid ?
Sora AI अभी फ़िलहाल तो Beta Testing पर है जो की यूजर के लिए अभी उपलब्ध नहीं है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की Chatgpt के पहले Version की तरह ही इसे Free रखा जायेगा। उसके बाद शायद आपको इसके Update version का इस्तेमाल करने के लिए कुछ पैसे या फिर subscription आपको खरीदना पड़ेगा।
Google और Microsoft जैसी कम्पनियाँ कर रही Invest
बड़ी बड़ी टेक कंपनी जैसे की माइक्रोसॉफ्ट और गूगल ने अपना ही लैंग्वेज मॉडल निकल दिया है। जैसे की माइक्रोसॉफ्ट ने अपना Copilot और गूगल ने Gemini को लांच किया है। गूगल चाहे अभी अपने सर्च रिजल्ट कंटेंट को AI likely नहीं बना पाया है लेकिन Google ने AI का इस्तेमाल अपने अपडेट में करने लगा है। अभी हल ही गूगल ने अपना SGE (Generative AI Search) को यूजर के लिए लांच किया है, जिसमे यूजर के Queries के Result आपको AI की मदद से दिखाया जायेगा। जिस तरीके से बड़े बड़े टेक कंपनी AI का इस्तेमाल कर रहे है , उससे ये पता चलता है की आने वाला टाइम AI का है।