राजधानी दिल्ली एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठी. ज्योति नगर थाना इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. गोलियों की तड़तड़ाहट के बीच पुलिस ने तीन बदमाशों को धर दबोचा है. मुठभेड में तीनों बदमाशों के पैर पर गोली लगी है. तीनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां तीनों का इलाज चल रहा है. साथ ही पुलिस अब इन आरोपियों से अरबाज हत्यकांड के मामले में पूछताछ भी करेगी.
दरअसल, दिल्ली पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि 9 मार्च को दिल्ली के सीलमपुर इलाके में हुई अरबाज नाम के शख्स की हत्या के मामले में फरार आरोपी नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के इलाके में कहीं आने वाले हैं. मामले की जानकारी मिलने के बाद नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टाफ ने अंबेडकर कॉलेज के पास ट्रैप लगाया और जब स्कूटी पर सवार तीन लोगों को आते हुए देखा तो उन्हें रुकने का इशारा किया.
बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग
पुलिस को देखकर बदमाश अंबेडकर कॉलेज के पीछे वाली सड़क पर भागने लगे. अपने आपको पकड़ा जाता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. इसके बाद मजबूरन पुलिस को भी फायरिंग करनी पड़ी. इस मुठभेड़ में करीब 24 राउंड फायरिंग हुई. इसमें तीनों बदमाशों के पैर पर गोली और पुलिस की बुलेटप्रूफ जैकेट पर भी गोली लगी है.
तीनों बदमाशों की हुई पहचान
पुलिस के मुताबिक तीनों बदमाशों की पहचान खालिद , तोता और फहद के रूप में हुई है. 9 तारीख को हुई अरबाज नाम के शख्स की हत्या के समय ये लोग सीसीटीवी में नजर आ रहे हैं. इसमें खालिद के हाथ में पिस्टल नजर आ रही है. अरबाज के हत्या के समय मृतक अरबाज और आरोपी साथ में घूम रहे थे. अब क्यों इन लोगों ने अरबाज की हत्या को अंजाम दिया इनसे पुछताछ की जाएगी?
मृतक अरबाज पहले छेनू गैंग का सदस्य हुआ करता था. आरोपी खालिद और उसके दो साथी सोहैल चप्पल नाम के शख्स के साथी बताए जा रहे हैं. इसकी जांच की जाएगी. सोहैल पहले कभी हाशिम बाबा का करीबी होता था.
The results show that palbociclib in combination with letrozole resulted in a significantly longer progression free survival in the first line treatment of ER positive, HER2 negative advanced breast cancer almost doubling progression free survival compared with letrozole alone priligy over the counter Jack, USA 2022 06 26 22 38 39
semi automatic identification of previously unknown, potential new knowledge can i order cytotec for sale And you ll help restore your gut balance sooner when your treatment is over
verapamil in close proximity to esmolol hydrochloride injection 4, 7 Pulmonary hypertension 4 Known hypersensitivity to esmolol 4 can you buy lasix over the counter The summary of the disclosure described above is non limiting and other features and advantages of the disclosed apparatus and methods will be apparent from the following detailed description of the disclosure, and from the claims