How to make payment without internet : देश में आज हर कोई यूपीआई (UPI) का इस्तेमाल करता है। बड़े दुकान से लेकर सब्जी बेचने वाले तक यूपीआई पेमेंट का इस्तेमाल करते हैं। यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) आज दुनिया के हर देश में इस्तेमाल किया जाता है। यूपीआई की सबसे अच्छी खास बातें है कि कहीं से कभी भी किसी को भी ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है। इसके लिए आपके पास फिजिकल रुपये होना जरूरी नहीं है। आप ₹1 से लेकर ₹100000 तक यूपीआई से पेमेंट कर सकते है। हालांकि इसके लिए इंटरनेट की जरूरत होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं, बिना इंटरनेट के भी आप यूपीआई का इस्तेमाल कर सकते हैं और पैसे का लेनदेन भी कर सकते हैं। आईए जानते हैं वह तरीका जिससे आप बिना इंटरनेट के भी अपना यूपीआई (UPI) इस्तेमाल कर सकते हैं।
बिना इंटरनेट कनेक्शन के यूपीआई पेमेंट करने से पहले आपको अपना अकाउंट सेट करना होगा। इसके लिए आपको अपने फोन में *99# डायल करना होगा। इसके बाद आपको भाषा सिलेक्ट करने और अपने बैंक संबंधी जानकारी, जैसे कि नाम और आईएफएससी कोड के पहले चार अक्षर देने होंगे। इसके बाद आपको आपके बैंक में लिस्टेड नंबर पर बैंक की लिस्ट देखने को मिलेगी। आप इस लिस्ट में से पेमेंट वाले बैंक को सेलेक्ट करें और अपने डेबिट कार्ड के आखिरी छह अंक और एक्सपायरी डेट दर्ज करें। इसके बाद बिना इंटरनेट कनेक्शन के यूपीआई पेमेंट की प्रक्रिया कंप्लीट हो जाएगी।
बिना इंटरनेट के यूपीआई का पेमेंट कैसे करें
बिना इंटरनेट के यूपीआई (UPI) का पेमेंट करने के लिए आपको निम्नलिखित दिए गए निर्देशों का पालन कर आप आसानी से यूपीआई का पेमेंट बिना इंटरनेट के कर सकते हैं।
- पेमेंट करने के लिए आपको अपने फोन से *99# कर डायल करना होगा।
- इसके बाद 1 दबाना है।
- जिसके बाद जिस पैसे भेजने हैं उसकी यूपीआई आईडी /बैंक खाता संख्या या फोन नंबर दर्ज करें। आप जितने पैसे भेजने उनकी राशि और यूपीआई पिन डालें इतना करते ही आपकी पेमेंट सक्सेसफुल हो जाएगी।
- लेकिन आपको एक चीज का ध्यान रखना होगा कि, आपको इस प्रक्रिया का इस्तेमाल करने के लिए आपको 0.50 पैसा चार्ज लगेगा।
आपको बता दें कि यूपीआई लाइट से भी बिना इंटरनेट के पेमेंट कर सकते हैं। यूपीआई लाइट की सेटिंग आप फोन पर गूगल पर पेटीएम में भी जैसे किसी भी मनी ट्रांसफर ऐप का इस्तेमाल कर सकते है। यूपीआई लाइट के जरिये एक दिन में अधिकतम ₹2000 की पेमेंट की जा सकती है। यूपीआई लाइट के जरिए आपको पेमेंट करने के लिए लाइट वॉलेट से पैसे डालने होते इसके बाद आप पेमेंट कर सकते हैं।