Cyber Fraud latest news in Hindi : साइबर ठगी के शिकार आए दिन कोई ना कोई होता ही रहता है। साइबर ठगी किसी भी वक्त किसी को भी चूना लगा सकता है। खबरों के मुताबिक महाराष्ट्र के जिला जज को ₹50000 का चूना लगाया गया। रिपोर्ट के मुताबिक साइबर ठग ने व्हाट्सएप डीपी में मुंबई हाई कोर्ट के जज की फोटो लगाकर जिला जज से ₹50000 की ठगी की। फिलहाल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर दी है और मामले की जांच चल रही है।
आपको बता दे यह पूरा मामला महाराज के सोलापुर का है, जहां पर एक साइबर ठग ग्रुप में व्हाट्सएप डीपी में मुंबई हाई कोर्ट के जज की फोटो लगाकर जिला जज के साथ ठगी की। व्हाट्सएप पर जज की फोटो देखकर जिला जज को लगा कि वास्तव में बात कर रहे हैं।
खबरों के मुताबिक जिला जज के पास एक व्हाट्सएप नंबर से मैसेज आया। जिसमें 50 हजार रुपए की मांग की गई और कहा गया कि शाम तक पैसे लौटा दिए जाएंगे। डीपी में हाई कोर्ट के जज की फोटो होने के कारण जिला जज ने भरोसा कर लिया, पैसे ट्रांसफर कर दिए।
जिला जज को शक तब हुआ जब साइबर ठगो ने उनसे दोबारा पैसे मांगे। उसके बाद जिला जज ने हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार को कॉल किया और पूछा तब पता चला कि हाई कोर्ट के जज ने किसी से कोई पैसे नहीं मांगे । इस मामले को लेकर साइबर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और जांच चल रही है।
आपको बता दे कि इस तरीके की ठगी करना साइबर ठगो का रोज का काम है। आप ऐसे साइबर ठगो से बच के रहे। व्हाट्सएप्प प्रोफाइल फोटो बदलकर अगर कोई आपसे पैसे मांगता है। तो कृपया कर उसे पैसे का ट्रांसफर या लेनदेन ना करें। यदि आपके पास किसी तरीके का कोई भी मैसेज आता है और पैसे की मांग की जाती तो सावधान रहें। फोन करके उसे शख्स के बारे में बात करें, जिसके नाम पर पैसे मांगे जा रहे है। बिना जांच के पैसे भेजने की गलती ना करें।