ब्रिटेन में बीते सोमवार को एक खबर बढ़ी तेज़ी से फ़ैल रही थी , जिसमे ये कहा जा रहा था की Apple Watch ने 82 वर्ष एक नागरिक की जान बचाई। रिपोर्ट्स के मुताबिक नागरिक का नाम जौन्सी था जो की एक सुपर मार्केट से बाहर आयी थी और अपनी कार की तरफ जा रही थी जो की पार्किंग में खड़ी थी। इस बीच एक कार चालक जो की सड़क के नियमो का उलघन करते हुए , तेज़ी से आकर 82 वर्ष जौन्सी को टक्कर मर देता है।
जौन्सी को टक्कर लगते ही , उसके हाथ में मौजूद Apple Watch में मौजूद Emergency Sensor चालू हो जाते है और जौन्सी से पूछते है की क्या आपातकालीन सेवा को कॉल करने की आवश्यकता है। जौन्सी जो की बुरी तरह से घायल थी , वो चयन करने में असमर्थ थी। Apple Watch ने स्वता ही चयन कर आपातकालीन सेवा को कॉल कर दिया।
इस बीच मौजूद तीन ऑफ ड्यूटी पर मौजूद नर्सो ने , जौन्सी की मदत की और साथ में उस कार के ड्राइवर ने भी रुक कर उसकी सहायता की। इस तरीके की घटनाओ को देखते हुए हमें अपने परिवार के एक स्मार्ट वाच जरूर खरीद कर देना चाहिए।