यूपी में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए मतदान जारी है। इन सबके बीच सपा को एक और बड़ा झटका लगा है। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के करीबी नेता मनोज पांडेय ने सचेतक पद से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही ऐसा कहा जा रहा है की, आज वह वोट के दौरान BJP का साथ दे सकते हैं।
आपको बतादें, सपा नेता मनोज पांडेय ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए अखिलेश यादव को लिखी चिट्ठी में कहा कि, अवगत कराना है कि आपके द्वारा हमें सपा विधानमंडल दल उ.प्र. विधानसभा का मुख्य सचेतक नियुक्त किया गया था, अतः मैं मुख्य सचेतक के पद से त्यागपत्र दे रहा हूं। कृप्या इसे स्वीकार करने की कृपा करें। मनोज पांडेय की इस चिट्ठी के सामने आते ही ऐसे कयास लगाए जाने लगे हैं कि, वह सपा से इतर आज बीजेपी के पक्ष में वोट कर सकते हैं। सूत्रों का दावा है कि, मनोज पांडेय की सीएम योगी आदित्यनाथ और दयाशंकर से बात चल रही है। हो सकता है कि, जल्द ही वह भी बीजेपी में शामिल हो जाएं।
Yay google is my king assisted me to find this great site! .
Very interesting topic, regards for posting.