कांग्रेस लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी, वायनाड से चुनाव लड़ेंगे जबकि दुर्ग से राजेंद्र शाहू को टिकट दिया गया है. कांग्रेस की पहली लिस्ट में 39 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. कांग्रेस की पहली लिस्ट में शशि थरूर का नाम भी शामिल है. शशि थरूर तिरुवनंतपुरम से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. जबकि डी के सुरेश को बेंगलुरु रूरल से मौका दिया गया है. ज्योत्सना महंत को कोरबा से चुनाव में उतारा गया है. जबकि केसी वेनुगोपाल के अलाफूजा से मौका दिया गया है.

कांग्रेस की इस लिस्ट में डॉ. शिवकुमार दहारिया को जंगीर-चंपा से, ज्योत्सना महंत, कोरबा से चुनाव लड़ेगी. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनंद गांव से, राजेंद्र शाहू दुर्ग, विकास उपाध्याय रायपुर, तमराजध्वज साहू महसमुंड से, एचआर अल्गुर बीजापुर, अनंदस्वामी गद्दादेवारा हावेरीसे, गीथा शिवराज कुमार शिमोगा से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.
गुरुवार की शाम दिल्ली में पार्टी की चुनाव समिति की बैठक हुई थी. इस बैठक में 10 के 60 उम्मीदवारों पर चर्चा हुई. दिल्ली, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मणिपुर, मेघालय, त्रिपुरा, कर्नाटक, केरल, सिक्किम और लक्षद्वीप आदि राज्यों के उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई थी. चुनाव समिति की बैठक के बाद शुक्रवार को कांग्रेस की ओर से उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. बता दें कि बीजेपी पहले ही पहली सूची जारी कर चुकी है. बीजेपी ने अपनी पहली सूची में 195 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था.
Does your site have a contact page? I’m having a tough time locating it but, I’d like to shoot you an e-mail. I’ve got some ideas for your blog you might be interested in hearing. Either way, great blog and I look forward to seeing it improve over time.