BJP News : दिल्ली में सीएम अरविन्द केजरीवाल को सीएम पद से इस्तीफा देने की मांग पर, भाजपा ने प्रदर्शन किया। विरोध में भाजपा ने अरविन्द केजरीवाल को इस्तीफा देने की मांग की। भाजपा नेता मनजिंदर सिंह का कहना है की शराब घोटाला सिर्फ ध्यान भटकने का एक जरिया है। अरविन्द केजरीवाल जेल में बैठ के सरकार चला रहे है। आगे कहते हुए कहा की अरविन्द केजरीवाल ईडी की कैद में रह कर बस ड्रामा कर रहे है।
#WATCH दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर भाजपा ने दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/M0Cc7Ld71x
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 26, 2024
उन्होंने आगे कहते हुए कहा की मैंने ईडी और एलजी को शिकायत पत्र लिखा है। जिस तरीके से जेल में कैदी बैठ कर गिरोह चलाते है, उसी तरह से अरविन्द केजरीवाल ईडी की गिरफ्त में होके, दिल्ली की सरकार चला रहे है। ऐसे भ्रष्ट व्यक्ति सीएम नहीं बन सकता है इसलिए उन्हें इस्तीफा देना चाहिए।
When I originally commented I clicked the -Notify me when new comments are added- checkbox and now each time a comment is added I get four emails with the same comment. Is there any way you can remove me from that service? Thanks!