Crime News : नमाज पड़ने गए, नौ साल के एक बच्चे का अपहरण कर, घर वालो से मांगी फिरौती की रकम। दरसल ये मामला महाराष्ट्र के थाने से आ रही है। जहाँ पर एक नौ साल के बच्चे का अपहरण कर, उसे मौत के घाट उतर दिया। अपहरण की वारदात को तब अंजाम दिया गया जब बच्चा अपने घर से मस्जिद नमाज पड़ने गया था ,बहुत ढेर तक जब बच्चा घर नहीं आया, तो घर वाले उसे इधर उधर तलाश करने लगे। अपहरण की खबर, पिता को तब मिली जब अपहरणकर्ता ने फिरौती की मांग की।
अपहरण की की क्या थी वजह ?
मुख्या आरोपी सलाम मौलवी, जो की पेशे से दर्जी था। रिपोर्ट की माने तो घर बनवाने के लिए रुपियो की जरुरत थी। जिस वजह से उसने अपने पड़ोस में रहने वाले नौ साल के बच्चे का अपहरण करने की योजना बनाई। जिसके बाद आरोपी सलमान मौलवी ने बच्चे का अपहरण कर लिया।
बच्चे के घर न आने से हुए परिजन परेशान
जब इबाद शाम को नमाज अदा करके घर वापस नहीं आया, तो परिजन परेशान हो गए। बच्चे को ढूढ़ने लगे इधर उधर, शाम को बच्चे के पिता के पास के फिरौती का फ़ोन आता है और पता चलता है की बच्चे का अपहरण हो गया है। बच्चे की अपहरण की खबर आने पर गॉव वाले बच्चे की तलाश में लगजाते है। इसके साथ ही में लग जाती है। पुलिस की जांच को देख आरोपी सलमान मौलवी परेशान हो जाता है। और सिम को तोड़ कर वह से फरार होने की फ़िराक में लग जाता है।
शव मिला बोरे में
पुलिस ने अपने जांच पड़ताल में पता किया जिस नंबर से फ़ोन आया था वो सलमान मौलवी के घर से आया था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी सलमान के घर की तलाशी में लग जाती है। काफी ढेर तलाशी करने के बाद पुलिस को घर के पीछे दबे एक बोर में बच्चे की लाश मिलती है। फ़िलहाल आरोपी सलमान मौलवी और उसके घर वाले पुलिस की गिरफ्त में है और उनपे मर्डर का मुकदमा दर्ज़ कर लिया गया है। पुलिस ने कहा ,बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चल पायेगा। बच्चे की मौत से घर में मातम का मौहाल बना हुआ है।