लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को बाराबंकी से पुन: उम्मीदवार घोषित किये जाने के 24 घंटे के भीतर ही भाजपा के मौजूदा सांसद और लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी उपेंद्र रावत का सोशल मीडिया पर कथित आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहा है। अश्लील वीडियो वायरल होने का मामला पार्टी के शीर्ष नेतृत्व तक पहुंच गया है। जिससे पार्टी में हड़कंप मच गया। उपेंद्र रावत ने मामले में FIR दर्ज करा दी है और निष्पक्ष जांच की मांग की है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आदित्य त्रिपाठी से मिली जानकारी के मुताबिक, बाराबंकी से भाजपा के मौजूदा सांसद और लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी उपेंद्र रावत का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे लेकर, उनके निजी सचिव दिनेश चंद्र रावत की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। सांसद के निजी सचिव दिनेश चंद्र रावत द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि, सांसद की छवि धूमिल करने के लिए वीडियो एडिट कर वायरल किया गया है। उन्होंने दावा किया कि, यह वीडियो पूरी तरह से संपादित है और इसलिए पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आपको बतादें, तीन मिनट से लेकर पांच मिनट तक के कई वीडियो सार्वजनिक हुए हैं जिसमें एक व्यक्ति एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहा है। शहर कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच की जा रही है। जल्द की आरोपी हिरासत में होंगे।
buy priligy 30 mg x 10 pill Like most of my drs, he has no sense of humor
These reports were further screened and assessed for eligibility and 29 of them were rejected can you get cytotec no prescription levitra fucidin merhem sodyum fusidat ne ie yarar In one screen grab from the Vivid Entertainment video, Leathers is walking down the street wearing a fake campaign tee that reads, Erect Carlos Danger for Mayor, a reference to the now famous alias he used during their online affair
Ищите в гугле