Arvind Kejriwal Latest News In Hindi : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट में अपनी जमानत याचिका दायर कर 7 दिन की बढ़ोतरी करने की मांग की थी। जिसके बाद कोर्ट ने इस पर सुनवाई करने से मना कर दिया था। आपको बता दें की खबरों के मुताबिक, दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल 2 जून को अपने आप को सरेंडर कर देंगे। वह 2 जून को अपने घर से शाम 3:00 बजे जेल के लिए रवाना होंगे। केजरीवाल ने कहा कि जेल में जनता की चिंता होगी। जेल के अंदर से भी दिल्ली के लिए काम करते रहेंगे। दिल्ली में काम नहीं रूकना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने परिवार से मांगा है कि उनके माता-पिता के प्रार्थना करें उनके माता-पिता की तबीयत सही नहीं रहती है।
केजरीवाल ने आगे कहते हुए कहा कि जेल में उन्हें इंसुलिन नहीं दी गई। जिस वजह से उनकी किडनी और लीवर पर काफी ज्यादा असर पड़ा है। जेल में करीब 50 दिन के अंदर उनका वजन घटा है। 74 किलो से 64 किलो वजन हो गया है। डॉक्टर ने इसे बड़ी बीमारी का संकेत बताया है। ‘2 जून को मैं वापस तिहाड़ जेल चला जाऊंगा। इस बार मैं कब तक जेल में रहूंगा इसका नहीं पता। लेकिन मेरे हौसले बुलंद है। जब मैं जेल में था तो मुझे कई तरह से प्रताड़ित किया गया था।’
इधर दिल्ली में अत्यधिक गर्मी पड़ने की वजह से भी केजरीवाल अधिक चिंता में है। केजरीवाल ने दिल्ली में जनसंख्या को लेकर भाजपा से राजनीति ना करते हुए अपील की है। कि यूपी और हरियाणा में दिल्ली को पानी दिलवा दे। केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर अपील की।
इस बार पूरे देश में अभूतपूर्व गर्मी पड़ रही है जिसकी वजह से देश भर में पानी और बिजली का संकट हो गया है। पिछले वर्ष, दिल्ली में बिजली की पीक डिमांड 7438 MW थी। इसके मुक़ाबले इस साल पीक डिमांड 8302 MW तक पहुँच गयी है। पर इसके बावजूद दिल्ली में बिजली की स्थिति नियंत्रण में है, अन्य…
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 31, 2024
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक्सपर्ट पोस्ट लिखते हुए कहा कि “इस बार पूरे देश में अभूतपूर्व गर्मी पड़ रही है जिसकी वजह से देश भर में पानी और बिजली का संकट हो गया है। पिछले वर्ष, दिल्ली में बिजली की पीक डिमांड 7438 MW थी। इसके मुक़ाबले इस साल पीक डिमांड 8302 MW तक पहुँच गयी है। पर इसके बावजूद दिल्ली में बिजली की स्थिति नियंत्रण में है, अन्य राज्यों की तरह पॉवर कट नहीं लग रहे। इतनी भीषण गर्मी में पानी की डिमांड बहुत बढ़ गयी है। और जो पानी दिल्ली को पड़ोसी राज्यों से मिलता था, उसमे भी कमी कर दी गयी है। यानी डिमांड बहुत बढ़ गयी और सप्लाई कम हो गयी। हम सबको मिलकर इसका निवारण करना है। मैं देख रहा हूँ कि बीजेपी के साथी हमारे ख़िलाफ़ धरने प्रदर्शन कर रहे हैं। इस से समस्या का समाधान नहीं निकलेगा। मेरी सभी से हाथ जोड़ कर विनती है कि इस वक़्त राजनीति करने की बजाय, आइये मिलकर दिल्ली के लोगों को राहत दिलवायें। यदि बीजेपी हरियाणा और UP की अपनी सरकारों से बात करके एक महीने के लिए दिल्ली को कुछ पानी दिलवा दें तो दिल्ली वाले बीजेपी के इस कदम की खूब सराहना करेंगे। इतनी भीषण गर्मी किसी के हाथ की बात नहीं। लेकिन हम सब मिलकर काम करें तो लोगों को इस से राहत तो दिलवा सकते हैं?”
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!