Arvind Kejariwal News : ईडी द्वारा जारी किये गए समन के खिलाफ, दिल्ली के मुख्यमत्री अरविन्द केजरीवाल ने हाई कोर्ट में में अपील की है। अरविन्द केजरीवाल ने इन सब समन को गैरकानूनी कहा है। ईडी द्वारा जारी किये गए सामान पर, हाई कोर्ट में सुनवाई हो रही है। कोर्ट ने ईडी से इस बारे में जवाब माँगा है। कोर्ट ने सुनवाई की तारीख 22 अप्रैल 2024 को तय कर दिया है।
HC asks ED to file reply on maintainability of CM Arvind Kejriwal’s plea challenging the summons in excise policy-linked money laundering case
— Press Trust of India (@PTI_News) March 20, 2024
इससे पहले अरविन्द केजरीवाल को ईडी के सामने शराब घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले न पेश होने की वजह से , ईडी ने कोर्ट में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज़ करवाई थी , साथ ही क़ानूनी कार्यवाही करने की मांग की की थी। इस केस में अरविन्द केजरीवाल को निचली अदालत ने जमानत मंजूर कर थी। केजरीवाल ने कोर्ट के सामने ये तर्क रखा, की ये समन गैरकानूनी है। इसके बावजूद निचली अदालत बार बार ईडी और सीबीई मिल कर उनके खिलाफ समन जारी कर रहे है।
निचली अदालत ने आठ समन जारी होने के बावजूद नौवा समन जारी कर दिया था। इस बारे में हाई कोर्ट ने ईडी से जानकारी मांगी है। आपको बता दे की शराब घोटाले और पैसे की हेरा फेरी के मामले में अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ ईडी ने समन जारी कर, पेश होने को कहा। लेकिन अरविन्द केजरीवाल हर समन को नज़रअंदाज़ कर, एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए। इसके चलते ईडी ने कोर्ट में शिकायत दर्ज़ करवा दी, और सख्त क़ानूनी कार्यवाही की मांग की।