Swati Maliwal: आम आदमी पार्टी ने स्वाति मालीवाल पर तोड़ी चुप्पी, मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान में, जाने मामला

Swati Maliwal News In Hindi : बीते दिनों राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ बतमीज़ी करने की खबर बाहर आई थी। जिसके बाद भाजपा के नेता ने इस पर एक आधिकारिक पोस्ट करते हुए आम आदमी पार्टी के साथ कई सारे सवाल किया। रिपोर्ट के मुताबिक अब आम आदमी पार्टी ने इस बात पर चुपी तोड़ी है। आप नेता और राज्यसभा सांसद सिंह ने कहा कि कल बहुत ही निंदा की घटना घटी थी। कल सुबह सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने आप राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पहुंची थी। ड्राइंग रूम में स्वाति मालीवाल अरविंद केजरीवाल का इंतजार कर रही थी। इस बीच आवास के स्टाफ में से वैभव कुमार पहुंचे और स्वाति मालीवाल के साथ अभद्रता और बदतमीजी की।
आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि पूरी घटना का मुख्यमंत्री ने संज्ञान में लिया और इस मामले में सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है। स्वाति मालीवाल देश और समाज के लिए कई बड़े काम कर चुकी हैं। पार्टी के सीनियर और पुराने लीडर्स होने के नाते हम सब उनके साथ हैं।
इससे पहले खबर आ रही थी कि स्वाति मालीवाल सिविल लाइन थाने गई थी। जहां पर उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी स्टाफ के एक सदस्य ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। हालांकि उन्होंने कोई आधिकारिक मुकदमा नहीं दर्ज किया। उन्होंने कहा कि बाद में मुकदमा दर्ज करेंगे इसके साथ ही वह पुलिस थाने से वापस चली गई।
इसके बाद आज आम आदमी पार्टी ने इस पर चुप्पी तोड़ते हुए बताया कि हां स्वाति मालीवाल के साथ स्टाफ में से वैभव कुमार ने बदतमीजी की थी पुलिस जानकारी के मुताबिक सुबह 9:34 सिविल लाइंस में एक पीसीआर कॉल आई थी। जिसमें एक महिला ने कहा कि सीएम आवास में उसके साथ अमृता और बदतमीजी की जा रही है। कुछ देर बाद मैडम सर थाना सिविल लाइन पहुंची लेकिन बाद में शिकायत देने की बात का कर चली गई।
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.