
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरूवार को नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की से बात की और नेपाल में शांति एवं स्थिरता बहाल करने के उनके प्रयासों में भारत के समर्थन को दोहराया। मोदी ने नेपाल की प्रधानमंत्री के साथ बातचीत के बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री कार्की और वहां की जनता को नेपाल के राष्ट्रीय दिवस की हार्दिक बधाई भी दी।
प्रधानमंत्री ने पोस्ट में लिखा, “नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री श्रीमती सुशीला कार्की से गर्मजोशी के साथ बातचीत हुयी। वहां हाल ही में हुई दुखद मौतों पर गहन संवेदना व्यक्त की और शांति एवं स्थिरता बहाल करने के उनके प्रयासों के प्रति भारत के अटूट समर्थन की पुष्टि की। इसके अलावा मैंने कल नेपाल के राष्ट्रीय दिवस पर उन्हें और नेपाल की जनता को हार्दिक बधाई दी।”
दोनों नेताओं की बातचीत से पहले नेपाल में भारतीय राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने मंगलवार को प्रधानमंत्री कार्की से शिष्टाचार भेंट की थी। मुलाकात के दौरान राजदूत श्रीवास्तव ने नेपाल की प्रगति और समृद्धि में सहयोग के लिए भारत की निरंतर प्रतिबद्धता व्यक्त की और आश्वासन दिया कि यह सहयोग आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा।
उन्होंने नेपाल के विकास और पुनर्निर्माण में भारत की ओर से सहायता दिये जाने की पुष्टि करते हुये कहा कि भारत नेपाल में शांति, सुशासन और स्थिरता के पक्ष में है। ‘नेपाल खबर’ की रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री कार्की ने भारतीय राजदूत से कहा था कि वह गुरुवार को अपने भारतीय समकक्ष के साथ आपसी हितों के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करेंगी। इससे पहले अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने पर मोदी ने कार्की को भेजे बधाई संदेश में नेपाल की समृद्धि की कामना करते हुए नेपाल में नागरिक सरकार के गठन का स्वागत किया था।
गौरतलब है कि नेपाल में ‘जेन जेड’ के आंदोलन और उसके परिणामस्वरूप हुई हिंसा के मद्देनजर, सीपीएन (यूएमएल) के अध्यक्ष केपी शर्मा ओली ने 9 सितंबर को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने 12 सितंबर की रात पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की को अंतरिम सरकार का प्रधानमंत्री नियुक्त किया था। राष्ट्रपति पौडेल ने संसद (प्रतिनिधि सभा) को भंग करते हुये 5 मार्च 2026 को आम चुनाव कराने की घोषणा की थी।