
महाराष्ट्र के सतारा जिले में महिला डॉक्टर की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने प्रशांत बनकर को पुणे से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, PSI गोपाल बदने अभी भी फरार है। मृतक महिला डॉक्टर ने अपने आखिरी सुसाइड नोट में इन दोनों का नाम लिखा था। अपनी हथेली पर आत्महत्या से पहले लिखे नोट में दोनों पर गंभीर आरोप लगाए थे। मृतक महिला डॉक्टर ने गोपाल बदने पर यौन शोषण का तो वहीं प्रशांत बनकर पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था।
एक-दूसरे को पहले से जानते थे दोनों
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक महिला और प्रशांत बनकर आपस में एक दूसरे को पहले से जानते थे। कॉल रिकॉर्ड्स के मुताबिक, पिछले आठ महीने में दोनों के बीच कई बार बातचीत हुई थी।
सीसीटीवी फुटेज की हो रही जांच
फलटन के जिस मधुदीप होटल में महिला डॉक्टर ने आत्महत्या की थी, वहां के पिछले दो दिनों के सीसीटीवी फुटेज और डाटा को फॉरेंसिक टीम के पास दिया गया है। इन सीसीटीवी फुटेज की जांच चल रही है।
पुलिस की शिकायत पत्र में गोपाल बदने का भी नाम
पुलिस की जांच में जिस प्रकार से पीड़ित महिला ने आत्महत्या से कुछ दिन पहले पुलिस और डॉक्टर के बीच आरोपियों के मेडिकल सर्टिफिकेट जिसमें फिट और अनफिट को लेकर रिपोर्ट देनी होती है, उस विवाद की भी कड़ियां जुड़ी हुई हैं। क्योंकि पुलिस उप अधीक्षक को लिखे शिकायत पत्र में पीड़ित महिला ने तीसरा नाम गोपाल बदने का लिखा है।
किसी सांसद के दो PA का भी जिक्र
वहीं, डॉक्टर और पुलिस विभाग के बीच चल रहे विवाद को देखने के लिए जिस जांच समिति का गठन किया गया था, उसे दिए गए पत्र में मृतक महिला डॉक्टर ने कई गंभीर आरोप लगाए थे, जिसमें किसी सांसद के दो PA का भी जिक्र किया गया है।
व्हाट्सएप चैट का डाटा भी शामिल
पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, इस पूरे प्रकरण में आरोपियों के CDR और पीड़िता के कॉल डिटेल्स से अहम जानकारियां निकाल कर सामने आ सकती हैं। इसलिए केस को सुलझाने के लिए पुलिस इस वक्त इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस के कलेक्शन पर काम कर रही है, जिसमें इनके आपस में हुए चैट व्हाट्सएप डाटा भी शामिल है।
जानिए क्या बोली आरोपी की बहन?
वहीं, इस मामले में नया मोड़ आया है। पहले आरोपी प्रशांत की बहन ने इंडिया टीवी से बातचीत के दौरान बताया कि मृतक महिला डॉक्टर ने उसके भाई को प्रपोज किया था। प्रशांत की बहन का दावा है कि भाई ने इस बात से इनकार कर दिया और कई बार मृतक महिला डॉक्टर प्रशांत से यह कहती थी कि क्या वह उसकी परेशानी नहीं समझ पा रहा।





