Bihar News : बिहार में अभी तक मानसून का प्रवेश नहीं किया है। जिस वजह से पटना में अभी भी तापमान 45 डिग्री को छू रहा है। ऐसे में झुलसने वाली गर्मी में बच्चों का स्कूल जाना खतरे से खाली नहीं है। पटना समेत कई जिलों में भीषण गर्मी का रेट अलर्ट जारी है। लू लगने से बीमार पड़ने वाले लोगों की कमी नहीं हो रही है। ऐसे में पटना में प्रचंड गर्मी को देखते हुए, जिला प्रशासन ने शनिवार तक सभी स्कूलों को बंद करने की अवधि को शनिवार तक बढ़ा दिया है। पटना डीएम शीर्षक कपिल अशोक में 19 जून तक सभी स्कूल में आठवीं कक्षा तक अवकाश घोषित किया था। अब आठवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए अवकाश को बढ़ाकर 22 जून कर दिया गया है यानी शनिवार तक वर्ग आठ तक के बच्चों के लिए विद्यालय बंद रहेंगे।
I got what you intend, thanks for posting.Woh I am pleased to find this website through google. “The test and use of a man’s education is that he finds pleasure in the exercise of his mind.” by Carl Barzun.
Hello.This post was really remarkable, especially because I was browsing for thoughts on this issue last couple of days.