नवजात बच्चों की मौत पर CMO का शर्मनाक बयान, CMO बोलीं- एक बच्चा मर गया तो क्या हुआ?

गोंडा: एक निजी अस्पताल के NICU में हुई दो नवजात बच्चों की मौत पर कार्रवाई करने से बजाय जिले की सीएमओ डॉ. रश्मि वर्मा का शर्मनाक बयान सामने आया है। उनके बयान का यह विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। विडियो में सीएमओ हंसते हुए कह रही हैं कि एक बच्चा मरा तो सब आ गए। हजार बच्चे पैदा हुए हैं। वहां जाइए लड्डू खाइए। विडियो वायरल होने के बाद लोग सीएमओ की आलोचना कर रहे हैं और उन्हे विकृत मानसिकता का शिकार बता रहे हैं। वहीं सीएमओ के बयान से सरकार की भी किरकिरी हो रही है।
दरअसल, शहर के जानकी नगर इलाके में बिना पंजीकरण के संचालित हो रहे एक निजी अस्पताल के NICU में बृहस्पतिवार की शाम को दो नवजात बच्चों की मौत हो गयी थी। शुक्रवार को कुछ मीडिया कर्मी इसी विषय पर जानकारी करने को लिए सीएमओ डा रश्मि वर्मा के पास उनके कार्यालय गए थे। मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब देने के बजाय सीएमओ ने शर्मनाक बयान दे डाला। सीएमओ ने कहा कि एक बच्चा मरा तो सब आ गए। हजार बच्चे पैदा हुए हैं वहां जाइए लड्डू खाइए। अब उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इसकी निंदा कर रहे हैं।
सील किया जा चुका है अस्पताल, डाक्टर व स्टाफ फरार
नवजात बच्चों की मौत और परिजनों के हंगामें के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए इस अस्पताल को सीज कर दिया गया है। हालांकि यह अस्पताल किसका था और कौन इसे संचालित कर रहा था इसकी जानकारी सीएमओ के पास नहीं है। सीएमओ डा रश्मि वर्मा ने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि अस्पताल कौन चला रहा था। इसकी जांच करायी जा रही है।