प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू के दौरे पर थे. वहां पर एक सभा को सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी ने यामी गौतम और प्रियमणि की आने वाली फिल्म आर्टिकल 370 का भी जिक्र किया। फिल्म की कहानी जम्मू कश्मीर में लगी धारा 370 को हटाने को लेकर है. इस पर पीएम मोदी ने बोलते हुए कहा कि, सुना है कि इस हफ्ते आर्टिकल 370 आने वाली है, आप सभी की जय जय कार होने वाली है. अच्छी बात है कि लोगों को सही जानकारी मिल जाएगी।
पीएम मोदी ने जम्मू में मौलाना आजाद स्टेडियम में एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे. इस दौरान पीएम मोदी ने जम्मू के विकास के लिए 32000 करोड़ रुपये की योजनाओं का भी ऐलान किया। आपको बताते चलें कि, धारा 370 हटने के बाद मोदी जी की यह दूसरी जम्मू यात्रा थी. जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्हें ध्यान आया कि यामी गौतम की नयी फिल्म आर्टिकल370 भी इसी हफ्ते 23 फरवरी को आने वाली है. उन्होंने इस फिल्म की तारीफ करते हुए कहा कि लोगो को सही जानकारी होनी चाहिए। अभिनेत्री यामी गौतम ने भी पीएम मोदी की फिल्म को लेकर की गयी प्रशंसा पर ख़ुशी जाहिर करते हुए उनका यह वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद किया कि, देश के प्रधानमंत्री द्वारा उनकी फिल्म की प्रशंसा करना बहुत ही गर्व की बात है. मैं और मेरी टीम पूरी कोशिश करेंगे कि हम आपकी उम्मीदों पर खरा उतरें।
Please let me know if you’re looking for a author for your blog. You have some really great articles and I feel I would be a good asset. If you ever want to take some of the load off, I’d love to write some articles for your blog in exchange for a link back to mine. Please send me an e-mail if interested. Many thanks!
Some truly great articles on this internet site, thank you for contribution. “A man with a new idea is a crank — until the idea succeeds.” by Mark Twain.