Kangana Ranaut News In Hindi : अभिनेत्री कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज़ के लिए बॉलीवुड और राजनीती में काफी लोकप्रिय है। कंगना अपने बयान को लेकर आये दिन सुर्खियों में रहती है। अभिनेत्री कंगना रनौत अब बॉलीवुड के साथ राजनीती की दुनिया में कदम रख रही है। कंगना रनौत आने वाले लोक सभा इलेक्शन में हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा से चुनाव लड़ेंगी। कंगना ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल के द्वारा अपने फैंस को बताया। इस बात की खुशी के साथ, कंगना रनौत की एक पुरानी ट्वीट इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है।
क्या है पूरा मामला
अभिनेत्री कंगना रनौत ने बॉलीवुड में कई सुपर हिट फिल्मे दी हुई है। कंगना को बॉलीवुड का क्वीन कहा जाता है। अब कंगना रनौत अपनी किस्मत राजनीति में आजमाने के लिए भाजपा की तरफ से, हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा से चुनाव लड़ने जा रही है। लेकिन इलेक्शन से पहले ही कंगना अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में आ गयी है उन्होंने अपने पुराने ट्वीट में कहा था ‘मै राजनीती में उतरना चाहती हूँ लेकिन में हिमांचल प्रदेश से चुनाव नहीं लड़ना चाहती’. आगे कहते हुए कंगना कहती है ‘हिमाँचल प्रदेश की आबादी मुश्किल से 60 से 70 लाख की है ,न तो वह गरीबी है और न अपराध। मै अगर रकनीति में अति हु तो ऐसे राज्य से चुनाव लड़ना पसंद करुँगी, जहा पर जटिलताये हो, आम लोग इस बात को नहीं समझ सकते’ .
यूजर कर रहे ट्रोल
इस पुराने ट्वीट की वजह से कंगना रनौत अब ट्रोल हो रही है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा की ‘अभिनेताओ और राजनेताओ में एक बात बराबर होती है जो वो कहते है उसके विपरीत करते है।’ वही दूसरे यूजर ने कहाँ ‘कंगना एक अच्छी अभिनेत्री है लेकिन तरह के गुण, उससे वो सही रह पर है ‘