शिक्षक दिवस पर योगी करेंगे उद्गम पोर्टल का शुभारंभ, SCERT की तरह करेगा काम

लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत कार्यरत शिक्षकों के नवाचारों को मंच देने के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की तरफ से तैयार उद्गम पोर्टल का शुभारंभ शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। इस पोर्टल पर शिक्षकों के नवाचारों को अपलोड किया जाएगा। जिससे अन्य शिक्षक अपलोड नवाचारों से प्रेरित हो सकें।
एससीईआरटी के संयुक्त निदेशक डॉ. पवन सचान ने बताया कि शिक्षक दिवस पर सीएम पोर्टल व किताब का उद्घाटन करेंगे। इससे नवाचारों के प्रति शिक्षक प्रेरित हो सकेंगे। पोर्टल बनने से शिक्षकों के नवाचार ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। इसे कोई भी कहीं से भी देख सकेगा। उन्होंने बताया कि आगे चलकर और शिक्षकों से उनके नवाचार के बारे में जानकारी ली जाएगी। इसमें से अच्छे नवाचारों को ऑनलाइन किया जाएगा। इस कवायद से शिक्षकों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और पढ़ाई में नए नवाचारों को प्रोत्साहन मिलेगा। पहले चरण में दस नवाचारों को ऑनलाइन किया जा रहा है।
वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारियों का कहना है कि काफी सँख्या में युवा शिक्षक विद्यालयों में पठन-पाठन को लेकर नित नए प्रयोग कर रहे हैं। ऐसे में इन प्रयोग या नवाचार को संग्रहित करने के लिए यह पोर्टल तैयार कराया गया है। जिस पर स्वयं शिक्षकों को अपना नवाचार अपलोड करना होगा।
Your blog is a true hidden gem on the internet. Your thoughtful analysis and engaging writing style set you apart from the crowd. Keep up the excellent work!
dd4gch