PM Kisan Samman Nidhi Yojana : भारत सरकार ने Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi की 17वीं किस्त जारी करने की तारीख ऐलान कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 जून को बनारसी में आयोजित खास कार्यक्रम में सम्मान की 17वीं क़िस्त जारी करेंगे। इस दौरान देश के 9.26 करोड़ किसानों के खाते में 20000 करोड रुपए की राशि डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी। इस दौरान नरेंद्र मोदी द्वारा सहायता समूह के 30000 से अधिक सदस्यों को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री की शपथ लेने के सबसे पहले पीएम मोदी ने Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi की 17वीं किस्त को जारी कर दिया। वहीं देश के कई किसान ऐसे भी है जिनके खाते में इस बार 17वीं किसके पैसे नहीं जाएंगे। आइये जानते हैं कि किन के खाते में सम्मान की पैसे नहीं जाएंगे।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं क़िस्त का हस्तांतरण
18 जून,2024 को उत्तर प्रदेश के वाराणसी ज़िले से किया जाएगा। 🌾
लाइव इवेंट देखने के लिए आज ही अपना पंजीकरण करें। https://t.co/Hlxo1H5Dpk #PMKisan17thInstallment #PMKisan pic.twitter.com/xxiKfaLbrk
— Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi (@pmkisanofficial) June 15, 2024
रिपोर्ट के अनुसार वह किसान जिन्होंने अब तक पीएम सम्मान में अपनी E-KYC नहीं कर रखी है। उनके खाते में 17वीं किस्त नहीं जाएगी। इसके अलावा जिन किसानों ने योजनाओं में अभी तक भूलेखों का सत्यापन नहीं कराया है। उनको भी स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा।
Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi का लाभ लेने के लिए आपको जल्द से जल्द इन दोनों जरूरी कार्य को कर लेना चाहिए। भूलेखों का सत्यापन करने के लिए आप अपने नजदीकी कृषि कार्यालय में विजिट कर सकते हैं। कृषि कार्यालय में आपकी भूलेखों का सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद से आपके खाते में ई केवाईसी पूरी होने के बाद किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त डीबीटी के माध्यम से आप तक पहुंचे जाएगी।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर साल ₹6000 की आर्थिक सहायता देश के गरीब किसानों को दी जाती है। ₹6000 की आर्थिक सहायता को हर साल तीन किस्तों के रूप में जारी किया जाता है।
Thanks for another informative web site. Where else could I get that type of information written in such a perfect way? I have a project that I am just now working on, and I’ve been on the look out for such information.
Hello there, I found your site via Google even as searching for a comparable topic, your website got here up, it appears to be like great. I’ve bookmarked it in my google bookmarks.
Hi there very cool web site!! Guy .. Beautiful .. Superb .. I’ll bookmark your site and take the feeds also…I am satisfied to seek out a lot of helpful info here within the post, we want work out more techniques on this regard, thanks for sharing. . . . . .