Liquor Scam : के. कविता की मुश्किलें बढ़ी, 23 अप्रैल तक कोर्ट ने किया न्यायिक हिरासत

Liquor Scam : दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर अभी मामला ठंडा ही नहीं हुआ था। कि BRS नेता के.कविता को कोर्ट में सुनवाई के दौरान 23 अप्रैल तक न्याय की रियासत में फिर से भेज दिया है। रिपोर्ट की माने तो कविता, न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद उनकी सुनवाई कोर्ट में होनी थी।
सुनवाई में कोर्ट ने उन्हें 23 अप्रैल तक की न्याय हिरासत को बढ़ा दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो के.कविता से जब भी इस बारे में पूछा गया तो के कविता ने कहा कि “मैं सीबीआई की हिरासत में नहीं हूं, बल्कि भाजपा के हिरासत में हूं, भाजपा जो जो बाहर बोलती है सीबीआई वही हमसे पूछती है”
आपको बता दे की के कविता को शराब घोटाले और नीति घोटाले के मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया था। BRS नेता के. कविता के ऊपर आरोप लगा है कि उन्होंने ब्लैक लिस्ट कंपनी को शराब का लाइसेंस दिलाने के लिए, आम आदमी पार्टी को 100 करोड रुपए की रिश्वत दी है। इसी मामले में सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद कोर्ट में सुनवाई के दौरान उन्हें सीबीआई की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।
जहां उनसे शराब और नीति घोटाले के मामले में पूछताछ की जा रही थी। आपको बता दे की रिमांड खत्म होने के बाद की, कविता की सुनवाई कोर्ट में हुई जिसके बाद कोर्ट ने न्याय हिरासत को बढ़ाकर 23 अप्रैल कर दिया।
इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल को सीएम पद से हटाने के लिए भाजपा का प्रदर्शन जारी है। बीते दिनों कोर्ट ने दर्ज की गई याचिका पर कोर्ट ने सुनवाई करने से मना कर दिया था। कोर्ट का कहना है कि सरकार चलाने के लिए राज्यपाल काफी है इसके लिए कोड को इसमें दखलअंदाजी करने की कोई जरूरत नहीं है।
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks! https://www.binance.info/ur/register-person?ref=WTOZ531Y
I am sure this post has touched aall the internet viewers, its really really pleasant post oon building up new weblog. https://Yv6bg.mssg.me/
I am sure this post has touched all the internet viewers, its really really pleasant post
on building up new weblog. https://Yv6bg.mssg.me/
Hi, everythhing iss goinng nijcely here and offcourse
every one is sharring information, that’s genuinely excellent, keep upp writing.