Election 2024 : भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद डा. नरेश बंसल ने भाजपा संकल्प पत्र की सहराना की है।डा. नरेश बंसल ने कहा कि बीते 10 साल इस बात का प्रमाण हैं कि मोदी की गारंटी, गारंटी पूरी होने की गारंटी है।
डा. नरेश बंसल ने कहा कि बीजेपी के संकल्प पत्र की थीम लाइन हैं ‘भाजपा का संकल्प-मोदी की गारंटी है साथ 2047 में विकसित भारत बनाने के लिए’।बीजेपी ‘हर पल देश के लिए 24×7 for 2047’ यह अपने आप मे बताने को काफी है कि भाजपा देश प्रथम की निती पर चलती है व भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने को संकल्पित है।
डा. नरेश बंसल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जनसंघ के जमाने से अपने घोषणापत्र समेत 2014 का संकल्प पत्र हो या 2019 का घोषणा पत्र हो,हर वादा पूरा किया है।डा. बंसल ने कहा कि भाजपा नरेंद्र भाई मोदी जी की अगुवाई मे 2024 के संकल्प पत्र में लिखे शब्दों को पूरा करने के लिए कटिबद्ध हैं। हमारा इतिहास है, हमने जो कहा है वो किया है। जो नहीं कहा है, वो भी किया है।
डा. नरेश बंसल ने कहा कि,अन्य पार्टियों के लिए घोषणा पत्र महज औपचारिकता है, लेकिन बीजेपी के लिए यह विकास का रोड मैप है।भाजपा अपने संकल्पों से सशक्त भारत का रोडमैप पेश किया है और समाज के हर वर्ग के विकास की प्रतिबद्धता को भी सामने रखा है।
डा. नरेश बंसल ने कहा की 2019 के स्पष्ट जनादेश को मोदीजी ने गांव, गरीब, वंचित, दलित, महिलाओं, युवाओं, किसानों को समर्पित किया था ।2024 का यह संकल्प पत्र उस यात्रा को आगे बढ़ाने का काम है। हमने एकात्म मानववाद की बात कही। जब सरकार में आए तो अंत्योदय के रूप में उसे स्थापित किया। प्रधानमंत्री ने सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास से आगे बढ़ाया और गांव, गरीब, अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के विकास को काम किया।
डा. नरेश बंसल ने कहा कि मोदी जी ने दिसंबर 2023 में कहा था कि उनके लिए भारत में 4 जातियां ही सबसे बड़ी जातिया हैं। नारी शक्ति, युवा शक्ति, किसान और गरीब परिवार। इन्हें सशक्त करने से ही देश सशक्त होने वाला है। PM ने उन्हें GYAN- गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी नाम दिया।उसी के उत्थान का आधार यह संकल्प पत्र है।
डा. नरेश बंसल ने कहा कि बीजेपी का घोषणापत्र देश के विभिन्न वर्गों के विकास पर केंद्रित है। भाजपा के संकल्प पत्र में पीएम मोदी की गारंटी, विकसित भारत 2047 और ज्ञान फॉर्मूले पर खास फोकस है । डा. नरेश बंसल ने कहा कि भाजपा ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को लागू करने की दिशा में काम करेगी और उत्तराखंड की तर्ज पर पूरे भारत मे समान नागरिक संहिता राष्ट्रीय हित में जारी करेगी।
डा. नरेश बंसल ने कहा की आदरणीय प्रधानसेवक नरेंद्र मोदी जी ने स्वंय कहा है कि, ‘मैं भाजपा के इस संकल्प पत्र को मोदी की गारंटी के दस्तावेज के रूप में देश की जनता के आशीर्वाद के लिए प्रस्तुत करता हूं. बीजेपी 4 जून को नतीजे घोषित होने के तुरंत बाद घोषणापत्र में किए गए वादों पर काम करना शुरू कर देगी।’ देश व समाज के विकास के प्रति ऐसा संकल्प बौध एक राष्ट्र ऋषि, राष्ट्र निर्माता का ही हो सकता है।
डा. नरेश बंसल ने कहा कि मोदी की गारंटी का मतलब हर तबके के पास चीज पहुंचे।भाजपा का संकल्प पत्र विकसित भारत के चार मजबूत स्तंभों- युवा शक्ति, महिला शक्ति, गरीब और किसानों को सशक्त बनाने व हर नागरिक के जीवन की गरिमा बनाने, जीवन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और निवेश के माध्यम से रोजगार पर है’।यह विकसित भारत का संकल्प पत्र है।लक्ष्य अटल है जितनी भी बाधा आएंगी इसे पूरा करेंगे।
डा. नरेश बंसल ने आगे कहा कि बीजेपी के घोषणापत्र में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को लागू करने, भ्रष्टाचारियों पर सख्त कार्रवाई,70 वर्ष की आयु से ऊपर के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के दायरे में लाने,गगनयान,3करोड आवास देने,तरह तरह के हब बनाने,आम मतदाता सूची तैयार करने, ट्रेन यात्रा के लिए प्रतीक्षा सूची को खत्म करने, 5जी नेटवर्क के विस्तार और दुनिया भर में रामायण त्योहारों के आयोजन आदी हर क्षेत्र मे बढ़ने की बात की गई है ।
डा.नरेश बंसल ने कहा कि लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठ रहे हैं और उनके जीवन में परिवर्तन आ रहा है। संकल्प पत्र में महिलाओं के लिए काफी कुछ है। उनके जीवन को व्यापक करने का काम किया है।यह संकल्प पत्र मोदी की गारंटी के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करेगा।140 करोड़ देशवासियों को हकीकत में बुनने के लिए हम यह संकल्प पत्र लेकर आए हैं,आने वाले 5 साल भी सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण के होंगे, ये है मोदी की गारंटी।
West recommends nutrient rich foods that contain the entire B vitamin complex as well as all of the nutrients important to circulatory system health [url=https://fastpriligy.top/]priligy buy online usa[/url]