ओपिनियन

Lok Sabha Election 2024 : टिकट काटने के बाद खफा सांसद, बोले “नहीं शामिल होऊंगा जनसभा में” !

Lok Sabha Election 2024 : लोक सभा इलेक्शन से पहले कांग्रेस, सपा, बसपा भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। लेकिन अभी कुछ सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट अभी जारी नहीं हो सकी है। इन्ही सब चीजजो के बीच सपा ने डॉक्टर एंटी हसन का टिकट काट कर नाराज कर दिया है। इस पर एंटी हसन ने कहा कि “अगर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव जनसभा में शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हैं तो मैं आऊंगा वरना मैं जनसभा में शामिल नहीं होऊंगा। “

सांसद डॉक्टर एंटी हसन को इस बात का मलाल है, की टिकट काटने के बाद पार्टी के कोई वरिष्ठ पदाधिकारी ने उनसे संपर्क करने की कोशिश नहीं की। और उन्हें इस बात का भी मलाल है, कि पार्टी ने उन्हें किसी भी तरीके से कोई जिम्मेदारियां नहीं दी है। इसके साथ ही डॉक्टर एंटी हसन ने कहा कि अगर अखिलेश यादव घर आते हैं तो उनका पूर्ण रूप से सम्मान किया जाएगा, और उनकी बातों का पालन किया जाएगा।

सांसद ने नमाजियों पर के खिलाफ केस दर्ज को लेकर भी अफसोस जताया। उन्होंने कहा कि हम सब एक ही धर्म के हैं, और अपने-अपने धर्म के अनुसार सभी इंसान ईश्वर और अल्लाह की इबादत कर सकते हैं। जयपुर राजस्थान में भाजपा की सरकार है वहां जोहरी मार्केट में नमाज के समय हाईवे को बंद करके नमाज अदा की जाती है। इस तरीके से हमें हिंदुस्तान में आपसी भाईचारे के साथ रहने के लिए समझना होगा।

रिपोर्ट के मुताबिक सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं उसके अगले दिन यानी, कि सोमवार को बसपा अध्यक्ष मायावती जनसभा को संबोधित करेंगी। सूत्रों की माने, तो सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को जीआईसी के मैदान में जनसभा करेंगे। वहीं दूसरी तरफ बसपा के अध्यक्ष मायावती जनसभा को रामलीला मैदान में संबोधित करेंगी।

रिपोर्ट के मुताबिक दोनों ही पार्टियों मुरादाबाद की सीट को जीतने के लिए आजमाइश में जुटी हुई है। सपा के जिला अध्यक्ष जयवीर यादव ने बताया की जनसभा की तैयारी के लिए सपा और इंडिया के गठबंधन के कई कार्यकर्ता जोरों से जुटे हुए हैं। जनसभा के लिए गठबंधन इंडिया के पदाधिकारी को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई हैं।

Related Articles

10 Comments

  1. I haven¦t checked in here for some time because I thought it was getting boring, but the last several posts are good quality so I guess I¦ll add you back to my daily bloglist. You deserve it my friend 🙂

  2. I have recently started a web site, the info you provide on this website has helped me greatly. Thank you for all of your time & work. “Money is power, freedom, a cushion, the root of al evil, the sum of all blessings.” by Carl Sandburg.

  3. It is in reality a great and useful piece of info. I am glad that you just shared this useful info with us. Please keep us up to date like this. Thanks for sharing.

  4. I have been absent for a while, but now I remember why I used to love this website. Thank you, I will try and check back more often. How frequently you update your site?

  5. Perfectly indited subject material, thank you for entropy. “He who establishes his argument by noise and command shows that his reason is weak.” by Michel de Montaigne.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button